Tanya Mittal के नाम पर बवाल, क्यों हैं चर्चा जानें इस रिपोर्ट में... | Charchit Chehra

ADVERTISEMENT
Tanya Mittal, Big Boss, Charchit Chehra
कुछ लोग सपने देखते हैं और कुछ लोग उन सपनों को जीते हैं, Tanya Mittal... एक ऐसा नाम जिसने दिखा दिया कि अगर मेहनत सच्ची हो तो कोई भी मंज़िल नामुमकिन नहीं होती.. वही तान्या मित्तल जो प्रयागराज में हुए महाकुंभ के वक्त चर्चा में आई थी, जब उनके बॉडी गार्ड्स ने करीब 100 लोगों की जान बचाई थी... कभी महज 500 रूपए से अपनी ब्रांड की शुरूआत करने वाली आज हजारों कस्टमर्स को उनकी पसंदीदा साड़ी पहुंचाती हैं... कभी मिस एशिया टूरिज्म रहीं तान्या यूपी और मध्यप्रदेश के टूरिज्म प्रमोट करने का भी काम कर चुकी हैं... लेकिन आज चर्चित चेहरा में उनकी चर्चा इसलिए क्योंकि वो जबरदस्त तरीके से वायरल हैं, वायरल हैं बिग बॉस से सामने आए तान्या के वो बयान जो उन्होंने अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल को लेकर दिए... 5और 7 स्टार होटल से भी खूबसूरत घर, चांदी के बर्तनों में खाना खाने वाली और हमेशा बॉडीगार्ड से घिरी रहने वाली तान्या को लेकर ऐसे में एक्स बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर ने बड़ा खुलासा करते हुए कई दावे कर दिए... क्या है पूरा मामला, कौन है तान्या मित्तल कई सर्जरी के बाद बनीं मिस एशिया टूरिज्म बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में...