Revanth Reddy ने जीता Rahul Gandhi का दिल, OBC Reservation पर किया बड़ा काम! | Shesh Bharat

ADVERTISEMENT
Revanth Reddy, Rahul Gandhi, OBC Reservation, Shesh Bharat
बहुत रिसर्च, मंथन के बाद राहुल गांधी इस नतीजे पर पहुंचे कि कांग्रेस का गोल्डन ऐरा तब तक वापस नहीं आ सकता जबतक पार्टी फिर से ओबीसी की पसंद नहीं बनेगी. राहुल गांधी ने पूरा फोकस ओबीसी पर डाल दिया है. तेलंगाना से सीएम रेवंत रेड्डी राहुल गांधी के इस एजेंडे को पूरा करने के लिए गजब तेज गति से भाग रहे हैं. अब तो पूरी की पूरी ट्रेन लेकर तेलंगाना से दिल्ली आ गए. ओबीसी के लिए दिल्ली की हुकूमत को झुकाने के लिए. तीन दिन का दाना-पानी लेकर तेलंगाना कांग्रेस दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. जंतर मंतर बना है सेंटर. सीएम रेवंत रेड्डी को ट्रेन में बैठकर दिल्ली नहीं पहुंचे. ये जिम्मा तेलंगाना की कांग्रेस इन्चार्ज मीनाक्षी नटराजन ने संभाला. तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ने Charlapalli Railway Station से कांग्रेस की ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. मीनाक्षी नटराजन ओबीसी रिजर्वेशन का फैसला लागू कराने के लिए दिल्ली पहुंच गई.