Rahul Gandhi ने क्या कहा कि फट गया 'एटम बम', Election Commission पर फोड़ा बम?

ADVERTISEMENT
Rahul Gandhi, Election Commission, Voting Id card
राहुल गांधी की एटम बम टाइप प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस की नई बिल्डिंग इंदिरा भवन में हुई. ऐसा मंच था जो पहले कभी नहीं सजा. स्टेज पर सिर्फ एक टेबल एक चेयर लगी थी जो सिर्फ राहुल गांधी के लिए थी. आम तौर राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कभी खरगे, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल या पवन खेड़ा बैठा करते हैं लेकिन वोट चोरी के दावे वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस के स्टार सिर्फ राहुल गांधी थे. इंदिरा भवन की कॉन्फ्रेंस हॉल बड़ी सी स्क्रीन लगी जिस पर ग्राफिक्स समेत और बहुत सारे डेटा दिखाते रहे राहुल गांधी. कैमरा मैन को इंस्ट्रक्शन देते रहे किसके कहां कहां जूम करना है. वैसे अदाणी पर खुलासे के समय से राहुल गांधी ने कई बार इस तरह की पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन टाइप प्रेस कॉन्फ्रेंसेस की थी. जो कुछ स्क्रीन दिखाया उसका हार्ट कॉपी मोटे गठ्ठर की तरह टेबल पर रखे हुए थे राहुल गांधी. पूरा इंतजाम एकदम हाईटेक एटम बम टाइप प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए हुआ. ऱाहुल किसी नेता की नहीं, किसी इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट की तरह ताबड़तोड़ दावे करते रहे.