Tamil Nadu में BJP के फेर में फंस गई Ramdoss की PMK पार्टी? | Shesh Bharat

ADVERTISEMENT
Tamil Nadu, BJP, Ramdoss, PMK, Shesh Bharat
तमिलनाडु बीजेपी के लिए स्ट्रगल वाला स्टेट है. सपने तो बड़े हैं लेकिन किसी चुनाव में सपनों को पंख नहीं लगते. अब जो हो रहा है वो और भी झटके वाला है. तमिलनाडु एनडीए में शामिल पार्टी पीएमके की फाउंडर रामदौस फैमिली में भयंकर महाभारत चल रही है. पिता एस रामदौस ने जिस बेटे अंबुमणि को राजनीतिक वारिस बनाया उसी को बाहर दिया. पार्टी में तो रखा है लेकिन केवल कार्यकर्ता की हैसियत से. वो भी इस शर्त पर कि कोई पद पोजिशन नहीं मांगेंगे. पिता ने एक और शर्त लगाई है कि बेटा पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं करेगा.