इंटरनेट यूजर्स के लिए बुरी खबर, 25 अगस्त से Google की ये सर्विस हो रही है बंद, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इस्तेमाल

न्यूज तक

Google अपनी पॉपुलर लिंक शॉर्टनिंग सर्विस goo.gl को 25 अगस्त 2025 से पूरी तरह बंद कर रहा है. इसके बाद सभी पुराने शॉर्ट लिंक काम करना बंद कर देंगे और यूज़र्स को सिर्फ 404 Error दिखाई देगा.

ADVERTISEMENT

Google
Google
social share
google news

अगर आप भी लंबे-चौड़े लिंक को छोटा करके सोशल मीडिया या चैट में शेयर करते हैं, तो ये खबर आपके लिए अहम है. दरअसल Google की पॉपुलर URL शॉर्टनिंग सर्विस goo.gl अब हमेशा के लिए बंद होने वाली है. 

25 अगस्त 2025 से इस सर्विस को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. यानी इस तारीख के बाद से कोई भी पुराना या नया goo.gl लिंक काम नहीं करेगा और क्लिक करने पर सीधे 404 Error पेज पर ले जाएगा.

क्या करती थी ये सर्विस?

Google की यह टूल उन यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित हुआ जो किसी बड़े या जटिल URL को छोटा करके आसानी से दूसरों के साथ शेयर करना चाहते थे. इससे लिंक को मैसेज, सोशल मीडिया पोस्ट या ईमेल में शेयर करना बेहद आसान हो जाता था.

यह भी पढ़ें...

क्यों लिया गया ये फैसला?

Google के अनुसार पिछले कुछ सालों में इस टूल का इस्तेमाल काफी तेजी से घटा है. जून 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 99% शॉर्ट किए गए लिंक पर कोई क्लिक या एक्टिविटी ही नहीं हुई. यही कारण है कि कंपनी ने अब इसे पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है.

क्या है इसका विकल्प?

अब Google की जगह Firebase Dynamic Links (FDL) को प्रमोट किया जा रहा है. यह एक स्मार्ट लिंक टूल है, जो यूजर्स को उनके डिवाइस के मुताबिक सही ऐप या वेबपेज पर भेजता है. चाहे वो एंड्रॉयड हो, iOS हो या फिर कोई ब्राउजर.

किन्हें मिलेगी छूट?

हालांकि, कंपनी ने ये भी बताया कि Google Maps जैसी कुछ सेवाओं में जहां goo.gl लिंक लोकेशन शेयरिंग के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं, वहां यह फीचर फिलहाल जारी रहेगा. यानी मैप्स ऐप से बना शॉर्ट लिंक 25 अगस्त के बाद भी काम करता रहेगा.

क्या करना होगा यूजर्स को?

अगर आपने वेबसाइट, ईमेल या सोशल मीडिया पर goo.gl लिंक शेयर किए हैं, तो अब उन्हें अपडेट करना जरूरी हो गया है. वरना आपके यूजर्स को “404 Not Found” का एरर देखने को मिलेगा.

 ये भी पढ़ें: इश्क में डूबी 40 साल की महिला 24 साल के प्रेमी संग फरार.. पीछे छोड़ गई 4 बच्चे, पति बोला- 'मुझे मेरी जान प्यारी'

    follow on google news
    follow on whatsapp