रूस में बड़ा विमान हादसा, 50 यात्रियों को लेकर उड़ा एंगारा एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त
रूस के अमूर इलाके में एक बड़ा विमान दुर्घटना हो गया. सिबेरियाई एंगारा एयरलाइंस का जहाज An-24 ATC से संपर्क टूटने के बाद विमान लापता हो गया था, बाद में इस विमान का मलबा मिला.
ADVERTISEMENT

रूस के अमूर इलाके में एक बड़ा विमान दुर्घटना हो गया. सिबेरियाई एंगारा एयरलाइंस का जहाज An-24 ATC से संपर्क टूटने के बाद विमान लापता हो गया था, बाद में इस विमान का मलबा मिला. विमान में सवार सभी 50 लोगों की मौत की आशंका है. विमान में 43 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य मौजूद थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे.
हादसा के दौरान विमान अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर के नजदीक पहुंच रहा था. क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने बताया कि विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क अचानक टूट गया. इसके बाद विमान रडार से गायब हो गया. स्थानीय आपातकालीन विभाग ने तुरंत सर्च और बचाव अभियान शुरू किया. कुछ ही समय में विमान का मलबा टिंडा शहर के पास बरामद कर लिया गया. प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन जांच जारी है.
यह भी पढ़ें...
An-24 विमान की खासियत!
An-24, विमान को Antonov-24 के नाम से भी जाना जाता है, एक सोवियत निर्मित टर्बोप्रॉप विमान है. इसे मीडियम दूरी की उड़ानों के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसकी पहली उड़ान 1959 में हुई थी. यह विमान अपनी मजबूती और भरोसेमंद डिज़ाइन के लिए जाना जाता है. यह 1,500 से 2,000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. इसे लोकल उड़ानों के लिए अच्छा माना जाता है.
इसके अलावा, इस विमान की खासियत यह है कि यह छोटे और कम सुविधाजनक रनवे से भी आसानी से उड़ान भर सकता है और लैंड कर सकता है. इसकी वजह से इसे पहाड़ी और दूर-दराज के इलाकों में उड़ानों के लिए उपयोग किया जाता है. इसके अलावा, An-24 का इस्तेमाल कार्गो परिवहन और सैन्य उद्देश्यों के लिए भी होता है.
हादसे की जांच शुरू
फिलहाल, हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. विशेषज्ञ विमान के ब्लैक बॉक्स और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.