अफसर ने नहाती हुई पत्नी का वीडियो बनाया, ब्लैकमेल कर EMI के रुपये मांगे, पुणे से आया हैरान करने वाला मामला!

न्यूज तक

महाराष्ट्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक क्लास वन सरकारी अधिकारी पर अपनी पत्नी की प्राइवेट पलों के वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगा है.

ADVERTISEMENT

pune
प्रतीकात्मक तस्वीर
social share
google news

महाराष्ट्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक क्लास वन सरकारी अधिकारी पर अपनी पत्नी की प्राइवेट पलों के वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले को लेकर पत्नी ने अपने पति और उनके परिजनों पर केस दर्ज करवाया है.

अंबेगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी ने अपने घर में कई जगह, यहां तक कि बाथरूम में भी गुप्त कैमरे लगाए और पत्नी के निजी पलों को रिकॉर्ड कर उसे डराने-धमकाने का काम किया.

पीड़ित महिला खुद भी क्लास वन अधिकारी है, जिसने अपने पति और उसके परिवार के सात सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. उसने आरोप लगाया, पति ने न केवल उसकी जासूसी की, बल्कि मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न भी किया. शिकायत में बताया गया है कि ससुराल पक्ष ने शादी के बाद से ही उस पर अपने मायके से पैसे और कार लाने का दबाव डाला.

यह भी पढ़ें...

शादी के बाद शुरू हुआ उत्पीड़न  

पुलिस के मुताबिक, दंपति की शादी 2020 में हुई थी. शुरुआती कुछ सालों तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने लगा. इसके बाद उसने पत्नी की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए घर में स्पाई कैमरे लगवाए. इतना ही नहीं, वह काम के दौरान भी पत्नी की गतिविधियों पर नजर रखता था.

EMI चुकाने के लिए ब्लैकमेल

महिला का आरोप है, पति ने उसे धमकी दी कि अगर वह अपने मायके से 1.5 लाख रुपये नहीं लाएगी, तो उसके नहाते हुए रिकॉर्ड किए गए वीडियो को ऑनलाइन लीक कर देगा. यह पैसे कथित तौर पर कार और होम लोन की ईएमआई चुकाने के लिए मांगे गए थे.

ससुराल वालों पर भी उत्पीड़न का आरोप  

महिला ने अपने सास, ससुर, देवर, ननद और ससुराल के अन्य सदस्यों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे. उन पर मायके से पैसे और अन्य सामान लाने का दबाव डालने का भी आरोप है. 

पुलिस ने शुरू की जांच  

अंबेगांव पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति और उसके सात परिजनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इन धाराओं में ब्लैकमेलिंग, घरेलू हिंसा, शोषण और निजता के हनन जैसे अपराध शामिल हैं. पुलिस ने घर से बरामद स्पाई कैमरों और वीडियो फुटेज की जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी इस मामले में और सबूत जुटाने में लगे हैं.

 

    follow on google news
    follow on whatsapp