इश्क में डूबी 40 साल की महिला 24 साल के प्रेमी संग फरार.. पीछे छोड़ गई 4 बच्चे, पति बोला- 'मुझे मेरी जान प्यारी'
40 साल की महिला अपने 24 साल के प्रेमी के साथ भाग गई, चार बच्चों और 28 साल पुराने रिश्ते को छोड़ दिया. महिला ने कोर्ट मैरिज कर ली, जबकि पति ने डर के चलते उसे जाने दिया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से एक बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 40 साल की महिला ने अपने 24 साल के बॉयफ्रेंड के साथ जिंदगी बिताने के लिए घर छोड़कर भागने जैसा बड़ा कदम उठा लिया है. महिला के चार बच्चे हैं और उसकी शादी को 18 साल से भी ज्यादा का वक्त हो चुका था.
पत्नी के प्रेमी के साथ फरार होने के बाद पति ने थाने में तहरीर देकर मामले की जानकारी दी. वहीं महिला का कहना है कि अब वह वापस नहीं जाना चाहती, उसने सोच-समझकर फैसला लिया है.
महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'नहीं, अब मुझे वहां नहीं रहना है, मैं जहां आई हूं वहीं रहना है.' जब पत्रकार ने पूछा कि क्या बच्चों की याद नहीं आती, तो महिला ने कहा, “नहीं, किसी की याद नहीं आती.”
यह भी पढ़ें...
महिला का रिश्तेदार ही है उसका प्रेमी
महिला और उसका प्रेमी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. दोनों के बीच पिछले चार साल से बातचीत चल रही थी. महिला ने बताया कि उनकी कोर्ट मैरिज भी हो चुकी है और थाने से भी सुलह हो चुकी है. उसका कहना है कि पति को अब कोई आपत्ति नहीं है और उसने खुद कह दिया कि अगर खुशी से जाना चाहती हो तो जाओ.
28 साल की शादी, चार बच्चें
वहीं महिला के पति ने बताया कि शादी को 28 साल हो चुके हैं और उनके चार बच्चे हैं. जिनमें सबसे बड़ी बेटी 18 साल की है, दूसरी 16 साल की और तीसरी बेटी12 साल की है. वहीं सबसे छोटा बेटा 8 साल का है. पति मुंबई में टाइल्स का काम करते थे और बाहर रहने के दौरान ही पत्नी का प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ.
उन्होंने बताया, “पहले जब पता चला तो घर आ गया, लेकिन फिर भी सब छुपा कर चलता रहा. फिर एक दिन अचानक वो घर छोड़कर चली गई.”
पति को इस बात का डर है कि अगर वो पत्नी को जबरन वापस लाते हैं तो कहीं उनकी हत्या न कर दी जाए. उन्होंने कहा, “अब दुख करके क्या करेंगे, जान से ज्यादा जरूरी तो नहीं है.”
पहले भी घर छोड़ प्रेमी के साथ हो चुकी है फरार
पति ने ये भी बताया कि एक बार पहले भी महिला घर छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई थी लेकिन फिर रो-गाकर माफी मांगते हुए वापस आई थी और दोबारा ऐसा न करने की बात कही थी, लेकिन कुछ ही समय बाद फिर वही सब दोहराया गया.
अब पति ने साफ कह दिया है कि अगर पत्नी दोबारा लौटकर आती भी है तो अब वह उसे स्वीकार नहीं करेगा. “अब विश्वास नहीं है, भरोसा नहीं है. बच्चों को लेकर हम रहेंगे, वो अपने फैसले पर जाए.”
ये भी पढ़ें: पूर्वांचल से पश्चिम तक, ब्राह्मण से दलित तक: यूपी बीजेपी अध्यक्ष के लिए हाईकमान को भेजे गए ये 6 पावरफुल नाम