हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का मैनेजमेंट क्यों गया जेल, काव्या मारन को ब्लैकमेल करने का क्या है मामला?

रूपक प्रियदर्शी

IPL 2025 में SRH ओनर काव्या मारन और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के बीच जबरदस्त विवाद हो गया. ब्लैकमेलिंग, टिकट घोटाले और फर्जी दस्तावेजों के आरोपों में HCA के टॉप अफसर गिरफ्तार, सीएम रेवंत रेड्डी के आदेश पर CID की कार्रवाई.

ADVERTISEMENT

Kavya Maran, SRH IPL 2025, HCA Controversy, IPL Free Pass Scam, Revanth Reddy Action, काव्या मारन
तस्वीर: सोशल मीडिया से.
social share
google news

आईपीएल 2025 का सीजन काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बहुत अच्छा नहीं गुजरा. न केवल आईपीएल चैम्पियनशिप की रेस से बाहर रहना पड़ा बल्कि टीम की रैंकिंग भी बिलकुल नीचे रही. काव्या मारन खुद तो तमिलनाडु की हैं, लेकिन हैदराबाद की आईपीएल टीम की ओनर हैं. हैदराबाद SRH की होम सिटी और ग्राउंड है, लेकिन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन वालों ने बहुत परेशान किया. 

फेवर मांगने, ब्लैकमेल करने का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि काव्या मारन को बीसीसीआई और तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी से शिकायत करनी पड़ी. काव्या मारन की शिकायत पर सीएम रेवंत रेड्डी ने ऐसा एक्शन लिया कि पूरा का पूरा हैदराबाद क्रिकेट एसोशिएशन हवालात के अंदर चला गया. 

मार्च में SRH ने SRH मैनेजमेंट ने आरोप लगाया कि हैदराबाद क्रिकेट एसोशिएशन बार-फ्री पास देने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है. ऐसा नहीं करने पर वो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने में बाधा डालेंगे. आरोपों के घेरे में आए HCA चेयरमैन जगन मोहन राव समेत टॉप अधिकारी हैं. 

काव्या मारन ने पहले दी वॉर्निंग 

काव्या मारन इतनी तंग हुई कि उन्होंने हैदराबाद से टीम शिफ्ट करने की वॉर्निंग दे दी. सीएम रेवंत रेड्डी तक बात पहुंची तो उन्होंने फौरन विजिलेंस जांच बिठाई. करीब 3-4 महीने की जांच के बाद सीआईडी ने बड़ा एक्शन ले लिया. एचसीए अध्यक्ष ए जगन मोहन राव, कोषाध्यक्ष सी श्रीनिवास राव, सीईओ सुनील कांते, महासचिव राजेंद्र यादव और राजेंद्र यादव की पत्नी जी कविता को हिरासत में लिया है. आर्थिक गड़बड़ी, पद के दुरूपयोग, ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

टिकटों को ब्लैक में बेचा जा रहा था- जांच में खुलासा 

तेलंगाना विजिलेंस की जांच रिपोर्ट में और भी बड़े खेल का खुलासा हुआ. पता चला कि जगन मोहन राव काव्या मारन पर जिन फ्री टिकटों के लिए ब्लैकमेल कर रहा था दरअसल उन टिकटों को ब्लैक में बेचा रहा था. ब्लैकमेल करने के लिए एक मैच में कॉरपोरेट बॉक्स को ताला तक लगाया था. 

टिकटों को लेकर क्या है IPL का नियम  

आईपीएल में नियम ये है कि जिस क्रिकेट एसोशिएशन के स्टेडियम में मैच होंगे उसके 10 परसेंट मैच टिकट लोकल क्रिकेट एसोशिएशन को देने होंगे. हैदराबाद में ये नियम 3900 टिकट देने का था. हैदराबाद क्रिकेट एसोशिएशन इतने लालच में  आए कि उन्होंने और ज्यादा पास की मांग कर दी जिसे काव्या मारन के टीम मैनेजमेंट ने मानने से साफ मना कर दिया. इससे इतना तनाव हुआ कि आज पूरा का पूरा क्रिकेट एसोसिएशन सलाखों के पीछे पहुंच गया है. 

काव्या मारन आईपीएल की सबसे वायरल टीम ओनर हैं. हर मैच में स्टेडियम में पूरे समय तक बैठकर मैच देखती हैं. हर बॉल, हर शॉट पर उनका एक्शन रिएक्शन वायरल होता है. काव्या मारन से पंगा लेकर जगन मोहन राव ने अपने लिए मुश्किल खड़ी कर ली है. जगन मोहन राव पर कई आरोपों की फाइल खुली है. एक आरोप ये है कि उन्होंने क्रिकेट एसोशिएशन का चुनाव फर्जी दस्तावेज लगाकर जीता. 

तेलंगाना क्रिकेट एसोशिएशन को बीसीसीआई मान्यता नहीं देता लेकिन टीसीए ने जगन मोहन के खिलाफ आरोपों की लिस्ट निकाली है. 2 करोड़ 30 करोड़ के गबन का भी आरोप है. सीआईडी ने जिस कविता और राजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है कि उन्होंने जगन राव को फर्जी दस्तावेज मुहैया करा ताकि वो एसोशिएशन के अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकें.

यह भी पढ़ें: 

Jawaharlal Nehru ने China के सपनों पर फेरा पानी, Dalai Lama के लिए किया था ऐसा काम
 

    follow on google news
    follow on whatsapp