क्रिकेट फील्ड में 'DSP ON DUTY' सिराज को भूले जय शाह तो सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
एजबेस्टन टेस्ट में 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को जय शाह ने नजरअंदाज कर दिया, सोशल मीडिया पर उठे कई सवाल. जानिए कौन हैं मोहम्मद सिराज जिन्हें कहते हैं डीएसपी ऑन ड्यूटी.
ADVERTISEMENT

टीम इंडिया के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज के करियर एनालिसिस का एक फैक्ट है कि जब-जब टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की, उसमें वो हीरो रहे. टेस्ट मैच की पांच जीत में सिराज में कमाल दिखाया. अनलकी इसलिए रहे कि जब-जब जीत का सेहरा बांधा गया, मोहम्मद सिराज पीछे रह गए.
एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत हासिल करके सीरीज में बराबरी कर ली. जीत की बुनियाद रखने वाले सिराज भी थे, लेकिन जब क्रेडिट देने की बात आई तो कप्तान शुभमन गिल का जिक्र आया. आकाशदीप के 10 विकेट की बात आई. ऋषभ पंत, रवींद्र जाडेजा भी लिस्ट में आए. बस याद नहीं रहे तो सिराज.
जय शाह भी भूले सिराज को?
एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया तो आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखा. उन्होंने एजबेस्टन के सितारे शुभमन, आकाशदीप, ऋषभ, जाडेजा की तारीफ की, लेकिन पोस्ट में बस जिक्र नहीं किया तो मोहम्मद सिराज का. बस यही से विवाद शुरू हुआ है कि सिराज को अचीवमेंट क्यों और कैसे भूल दिया जय शाह ने.
यह भी पढ़ें...
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
सोशल मीडिया पर जय शाह भेदभाव के लिए भयंकर ट्रोल हो रहे हैं. देश के जाने माने पत्रकार प्रदीप मैगजीन ने जय शाह के ट्वीट पर तंज कसते हुए लिख दिया-Well said. Siraj's absence from the playing Xl also helped India. मतलब सिराज के टीम में नहीं होने का भी फायदा भारत को मिला. जयशाह के इस भेदभाव को ऐसे भी जोड़ा जा रहा है कि उनका नाम मोहम्मद सिराज है जो बीजेपी के खांचे में फिट नहीं बैठता.
ऐसा था सिराज का परफोर्मेंस
एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की जबरदस्त बल्लेबाजी के खिलाफ इंग्लैंड की बैटिंग ऑर्डर की कमरतोड़ वाले थे सिराज. अकेले 6 विकेट ले डाला. उनके बनाए माहौल के बाद आकाशदीप ने कहर बरपाया और दोनों पारियों में मिलाकर 10 विकेट ले डाले.
7 विकेट लेने वाले सिराज की चमक आकाशदीप के 10 विकेट वाली परफॉर्मेंस से फीकी पड़ी, लेकिन इतनी भी नहीं कि जय शाह को सब याद रह गए लेकिन सिराज नहीं. लोग शक जता रहे हैं कि जय शाह ने जानबूझकर टीम के 5वें हीरो मोहम्मद सिराज का नाम नहीं लिया.
ये वो मैच था जिसमें पहले टेस्ट के हीरो बुमराह नहीं खेले थे, लेकिन सिराज और आकाशदीप ने कमी महसूस नहीं होने दी. एजबेस्टन में पांच या ज्यादा विकेट लेने वाले पहले चौथे भारतीय तेज गेंदबाज बने.
बॉलिंग कोच मोर्कल ने भी कह दी ये बात
रिजल्ट से पहले बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने कह दिया था कि सिराज को जितना क्रेडिट मिलना चाहिए था उतना मिला नहीं. IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाएंट्स सोशल मीडिया पोस्ट पर सिराज और आकाशदीप की फोटो के साथ कैप्शन लिखा दो भाई, दोनों तबाही.
सोशल मीडिया पर सिराज ट्रेंडिंग में रहे
जयशाह ने भले सिराज को क्रेडिट देना भूल गए, लेकिन पहली इनिंग में 6 विकेट लेने के बाद सिराज ट्रेडिंग में थे. कहा जा रहा था डीएसपी ऑन ड्यूटी. 31 साल के मोहम्मद सिराज हैदराबाद के रहने वाले हैं. टीम इंडिया में लगातार बढ़िया खेलने और T-20 World Cup की winner टीम में होने से तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने सिराज को सिर आंखों पर उठा लिया था.
इसलिए कहते हैं इन्हें- डीएसपी ऑन ड्यूटी
टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन करने पर सीधे तेलंगाना में डीएसपी की जॉब ऑफर की थी और 600sq yards plot भी दिया. टीम इंडिया में जब खेल रहे होते हैं तब भी सिराज तेलंगाना पुलिस के ऑन ड्यूटी डीएसपी होते हैं. उनकी जॉब ऐसी है कि उनकी पुलिस की रेगुलर ड्यूटी नहीं होती. क्रिकेट स्टेडियम में विकेट उखाड़ना ही डीएसपी का एक्शन अंगेस्ट क्राइम माना जाता है.
38 टेस्ट में सिराज का ऐसा है परफोर्मेंस
2017 से टीम इंडिया के लिए अलग अलग फॉर्मेट में खेल रहे सिराज ने अब तक 38 टेस्ट में 30 के एवरेज से 109 विकेट लिए हैं. 4-4 बार 5-5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. 44 वनडे में 24 के एवरेज से 71 विकेट लिए हैं. सिराज मालिकों को भी फेवरेट रहे हैं. 2017 में SRH ने ढाई करोड़ में खरीदी था. आरसीबी होते हुए 2025 के सीजन में शुभमन गिल वाले गुजरात टाइंस के खिलाफ खेले. टीम ने 12 करोड़ से ज्यादा कीमत पर सिराज को खरीदा. आईपीएल में गुजरात टाइटंस जीतने-जीतने रह गई और टीम के परफॉर्मेंस की जान बने रहे सिराज.
बुमराह जब इंडियन बॉलिंग के फेस बने हैं तब सिराज ने बार-बार खुद को साबित किया है. जब जय शाह ने सिराज को जीत का क्रेडिट देने में छोटा दिल दिखाया तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इसी महीने सिराज ने हैदराबाद में अपना बिजनेस वेंचर JOHARFA’ रेस्टोरेंट शुरू किया जहां ईरानी, अरबी और चाइनीज़ कुजिन मिलता है.
यह भी पढ़ें: