छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, 16 नक्सली ढेर, मुठभेड़ जारी

News Tak Desk

Sukma operation Naxalites: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल इलाके में शनिवार सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. यह संयुक्त अभियान जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा शुक्रवार को शुरू किया गया था. 

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Sukma operation Naxalites: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल इलाके में शनिवार सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. यह संयुक्त अभियान जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा शुक्रवार को शुरू किया गया था. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया इस ऑपरेशन में 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. 2 जवानों को मामूली चोटें आईं हैं.

कैसे शुरू हुई मुठभेड़?

सुकमा थाना क्षेत्र के केरलापाल जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम 28 मार्च को तलाशी अभियान के लिए रवाना हुई थी. शनिवार सुबह जैसे ही सुरक्षा बल जंगली इलाके में पहुंचे, नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षा बलों ने भी कार्रवाई की, जिसके बाद से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल और आसपास के क्षेत्रों में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. ऑपरेशन के पूरे होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी. 

बस्तर में नक्सल गतिविधियों का केंद्र है सुकमा

सुकमा जिला छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सल प्रभावित प्रमुख क्षेत्रों में से एक है. हाल के महीनों में यहां नक्सलियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन चलाए गए हैं. इससे पहले शुक्रवार को नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में एक जवान घायल हो गया था. 

यह भी पढ़ें...

बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया, "नारायणपुर जिले के बेड़माकोटी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के विस्फोट में दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं. जिन्हें तुरंत नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है." 

सुरक्षा बल अलर्ट 

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों में सुरक्षा बल लगातार सक्रिय हैं. सुकमा और नारायणपुर जैसे संवेदनशील इलाकों में नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष खुफिया तंत्र को मजबूत किया गया है. केरलापाल में चल रही मुठभेड़ भी इसी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp