पहलगाम में शुभम को मारने से पहले आतंकियों ने उसकी पत्नी से क्या कहा? ये काम करता तो जिंदा होता शुभम
Honeymoon Turns Horror: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. 31 साल के शुभम पेशे से व्यवसायी थे. शादी के बाद अपने 9 और परिजनों के साथ वह कश्मीर घूमने पहुंचे थे. शुभम पहलगाम में होटल में रुके, उन्होंने अपनी पत्नी आशान्या के साथ पहलगाम में ऊपर घूमने का फैसला किया.
ADVERTISEMENT

UP News