New Delhi Stampede: सीने में चिपका बच्चा, हाथ में डंडा...भगदड़ के बाद डबल ड्यूटी करती RPF की ये महिला कॉन्स्टेबल हो गई वायरल
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को महाकुंभ स्नान के लिए जाने वालों की इतनी भीड़ बढ़ी कि भगदड़ मच गई. इसमें 18 लोगों की कुचलने से मौत हो गई. भगदड़ के बाद RPF सिपाही रीना की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बच्चे को गोद में लिए ड्यूटी पर तैनात है RPF जवान

इस महिला जवान की बच्चे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

आरपीएफ की लेडी कॉन्स्टेबल की तस्वीर शेयर कर लोग कर रहे सैल्यूट
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को महाकुंभ स्नान के लिए जाने वालों की इतनी भीड़ बढ़ी कि भगदड़ मच गई. इसमें 18 लोगों की कुचलने से मौत हो गई. भगदड़ के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में कई बदलाव किए गए हैं. जनरल टिकट बुकिंग काउंटर को बंद कर दिया गया है. भगदड़ के बाद स्टेशन पर आरपीएफ की गश्त बढ़ा दी गई है. इस बीच RPF सिपाही रीना की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं.
दरअसल, बीते शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने के लिए लोगों की इतनी ज्यादा भीड़ उमड़ी कि सारी व्यवस्थाएं चरमरा गईं और भगदड़ मच गई. इसमें 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी थे. भगदड़ की वजह सामने आई कि ट्रेन की अनाउंसटमेंट की वजह से भगदड़ मची. लोग पैनिक हुए और जिस प्लेटफार्म में ट्रेन का अनाउंसमेंट किया गया, उस तरफ लोग दौड़ पड़े, जिसके बाद कई लोग जमीन पर गिर गए, जिन्हें भीड़ कुचलती हुई निकल गई.
रेलवे स्टेशन में व्यवस्थाएं की गईं दुरुस्त!
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद जांच शुरू हो गई है और कई बदलाव भी किए गए हैं. रेलवे और प्रशासन अब ऐसी किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए मुश्तैद हो गया है. रेलवे स्टेशन पर सख्ती बढ़ा दी गई है. रेलवे प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. इस बीच एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो देखते ही देखते वायरल हो गई है.
यह भी पढ़ें...
ये लेडी यात्रियों को समझा रही है और किसी भी तरह की अनहोनी को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. उसकी गोद में नवजात बच्चा है और वह ड्यूटी पर पूरी तरह से मुश्तैद है. वह डबल ड्यूटी निभा रही थी. एक मां की और दूसरी जॉब की.
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात 12 बजे ऐसा क्या हुआ कि मची भगदड़; चली गई 18 जानें
स्टेशन पर अलर्ट मोड में आरपीएफ
दिल्ली में शनिवार रात करीब 11 बजे भगदड़ मची, उसके बाद रेलवे अलर्ट मोड पर है. आरपीएफ की तैनाती बढ़ा दी गई है. अनहोनी को रोकने के लिए आरपीएफ और दिल्ली पुलिस पूरी तरह से मुश्तैद है. रविवार यानी 16 फरवरी के लिए आरपीएफ (RPF) और दिल्ली पुलिस को खास तौर से सतर्क कर दिया गया था. उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से अंजाम देने का प्रयास किया गया.
कौन है आरपीएफ की ये लेडी कॉन्स्टेबल?
स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ की लेडी कॉन्स्टेबल रीना है. रेलवे प्लेटफॉर्म पर कोई भगदड़ न मचे, इसलिए वह यात्रियों को सतर्क कर रही हैं. इस दौरान उनके हाथ में डंडा है और उनका नवजात बच्चा सीने से चिपका हुआ है. बच्चे को गोद में लेकर वह अपनी ड्यूटी पूरी शिद्दत से निभा रही हैं.