नोएडा: BMW से उतरी महिला ने चुराया गमला, सेक्टर 18 के पॉश मार्केट में आया हैरान करने वाला केस
Noida News: लोगों का मानना है कि यह घटना सिर्फ एक गमले की चोरी नहीं, बल्कि समाज में बढ़ती ऐसी हरकतों की ओर इशारा करती है, जहां लोग अपनी स्थिति और पहचान का गलत उपयोग करने से नहीं हिचकते. नोएडा जैसे विकसित इलाके में इस तरह की घटनाएं देखना वाकई चौंकाने वाला है.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

बीएमडब्लू से उतरकर महिला का गमला चोरी का वीडियो वायरल

जब लोगों ने महिला को टोका तो बोलीं यहां से रोज गमला ले जाऊंगी
Noida News: नोएडा के पॉश सेक्टर-18 मार्केट में एक हैरान करने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक महिला BMW जैसी लग्जरी कार से उतरती है और दुकान के बाहर सजावट के लिए रखा गमला चोरी करती नजर आती है. यह घटना 25 अक्टूबर की देर रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है, जब बाजार में लगभग सन्नाटा था.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह महिला अपनी कार से उतरकर सीधे दुकान के बाहर रखे एक गमले की ओर बढ़ती है. जैसे ही वह गमला उठाने लगती है, कुछ लोग इस घटना को देख लेते हैं और महिला की कार के पास पहुंचकर उसे टोका. जब इन लोगों ने महिला से पूछा कि वह क्यों गमला ले जा रही है, तो उसने जवाब में कहा कि वह हर दिन एक गमला लेकर जाएगी. अब तक की जानकारी के अनुसार, महिला इससे पहले भी दो गमले इसी तरह चोरी कर चुकी है.
वीडियो वायरल, केस दर्ज नहीं
हालांकि, इस पूरी घटना पर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में गमला चुराने वाली महिला की हरकत को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. लोग इस घटना पर विभिन्न प्रकार की टिप्पणियां कर रहे हैं, और मजाकिया प्रतिक्रियाओं से लेकर इस तरह की हरकत की आलोचना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
लोगों का मानना है कि यह घटना सिर्फ एक गमले की चोरी नहीं, बल्कि समाज में बढ़ती ऐसी हरकतों की ओर इशारा करती है, जहां लोग अपनी स्थिति और पहचान का गलत उपयोग करने से नहीं हिचकते. नोएडा जैसे विकसित इलाके में इस तरह की घटनाएं देखना वाकई चौंकाने वाला है.
ये भी पढ़ें: जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को महाराष्ट्र में चुनाव लड़ाने की तैयारी, आया बड़ा अपडेट
इनपुट- नोएडा से भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट