अमृतसर में जहरीली शराब का टूटा कहर, 15 लोगों की मौत, कई बीमार, पुलिस ने क्या बताया?
Amritsar: पंजाब के अमृतसर में ज़हरीली शराब पीने से बड़ा हादसा हो गया है. इस घटना में 15 लोगों की जान चली गई है, जबकि 6 लोगों की हालत बहुत नाज़ुक बनी हुई है. बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ADVERTISEMENT

Amritsar: पंजाब के अमृतसर में ज़हरीली शराब पीने से बड़ा हादसा हो गया है. इस घटना में 15 लोगों की जान चली गई है, जबकि 6 लोगों की हालत बहुत नाज़ुक बनी हुई है. बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह दुखद घटना मजीठा के मड़ई और भागली गांवों में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस ने मुख्य सप्लायर को पकड़ा
अमृतसर (ग्रामीण) के एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत हुई है और छह अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं. उन्होंने कहा, "हमें कल रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि कुछ लोग जहरीली शराब पीने के कारण मर रहे हैं. हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. हमने मुख्य सप्लायर प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है."
सरगना सप्लायर भी पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि प्रभजीत सिंह से पूछताछ में सरगना सप्लायर साहब सिंह का नाम सामने आया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि साहब सिंह ने यह शराब किन कंपनियों से खरीदी थी. अधिकारी ने कहा, "हमें पंजाब सरकार से नकली शराब के सप्लायरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश मिले हैं. हमारी छापेमारी जारी है और जल्द ही शराब बनाने वालों को भी पकड़ा जाएगा. इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं और नागरिक प्रशासन भी हमारी मदद कर रहा है. हम घर-घर जाकर उन लोगों की पहचान कर रहे हैं जिन्होंने शराब पी हो सकती है, ताकि और लोगों की जान बचाई जा सके. इस घटना से पांच गांव प्रभावित हुए हैं."
यह भी पढ़ें...
मृतकों के परिवारों को मिलेगी मदद
अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सभी मृतकों के परिवारों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाएगी. उन्होंने बताया कि ज़हरीली शराब से पांच गांव प्रभावित हुए हैं और सभी गांवों में मेडिकल टीमें भेज दी गई हैं. जिन लोगों में ज़हरीली शराब पीने के लक्षण दिख रहे हैं, उनका तुरंत इलाज किया जा रहा है.