पंजाब में शिक्षकों से मिले सुझावों के आधार पर होगा सुधार, कंप्यूटर लैबों के लिए 400 करोड़ का ऐलान

News Tak Desk

पंजाब में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने संगरूर में शिक्षकों से संवाद किया. साथ ही कंप्यूटर लैब्स के नवीनीकरण के लिए 400 करोड़ रुपये की योजना का ऐलान भी किया. 

ADVERTISEMENT

education reform Punjab, Harjot Bains education, Punjab govt schools, computer labs renovation, Punjab teacher dialogue, पंजाब शिक्षा सुधार
तस्वीर: हरजोत सिंह बैंस के सोशल मीडिया X से.
social share
google news

पंजाब सरकार स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कर उसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. इसी क्रम में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने संगरूर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में 'शिक्षकों से संवाद' कार्यक्रम में भाग लिया. यहां उन्होंने स्कूल प्रमुखों से सीधे बातचीत कर स्कूलों में महत्वपूर्ण सुधार के लिए कई सुझाव मांगे. 

शिक्षकों के सुझावों को दी जाएगी प्राथमिकता- शिक्षामंत्री

संवाद कार्यक्रम के दौरान शिक्षामंत्री ने कहा कि शिक्षकों के सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी और उसी आधार पर स्कूली ढांचे व एजुकेशन सिस्टम में सुधार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों की कंप्यूटर लैब्स को आधुनिक बनाने के लिए 400 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है. 

टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए विदेशों में भेजा जा रहा- हरजोत सिंह

हरजोत सिंह बैंस के मुताबिक पंजाब के सरकारी स्कूल अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं. रिजल्ट ओरिएंटेड पॉलिसी के तहत स्कूलों में इंटरएक्टिव पैनल लगाए जा रहे हैं और मेधावी शिक्षकों को विदेशों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है. इसका चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर होगा. 

यह भी पढ़ें...

हाल में हुई है 400 नए प्रिंसिपल्स की नियुक्ति

उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में 400 नए प्रिंसिपल्स की नियुक्ति, लेक्चरर्स की पदोन्नति, और स्कूलों में बैठने-सफाई सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर काम किया गया है. 

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) 2024 में पंजाब ने शानदार प्रदर्शन किया है. NEET में 845 और JEE में 265 स्टूडेंट्स के सक्सेस ने शिक्षा विभाग की गुणवत्ता को प्रूफ कर दिया है. 

मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि पंजाब सरकार ने ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस, ‘स्कूल ऑफ हैप्पीनेस’ और ‘स्कूल ऑफ ब्रिलियंस’ जैसी योजनाओं के जरिए शिक्षा में क्रांतिकारी पहल की है. उन्होंने सिंगापुर, फिनलैंड और अहमदाबाद जैसे स्थानों में शिक्षकों को इंटरनेशनल ट्रेनिंग देने का ज़िक्र करते हुए कहा कि ‘शिक्षकों से संवाद’ जैसा प्लेटफॉर्म बेहतर भविष्य की नींव रखता है. 

यह भी पढ़ें: 

पंजाब: गांव स्तर पर खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए भगवंत सिंह मान सरकार की यूनीक पहल
 

    follow on google news
    follow on whatsapp