गोवा में श्री लैराई देवी की धार्मिक यात्रा के दौरान मची भगदड़, 7 लोगों की मौत, लगभग 50 घायल

NewsTak

Stampede at Shri Larai: गोवा के शिरगांव में श्री लैराई 'जात्रा' में एक दुखद घटना हुई. यहां भगदड़ मचने से सात लोगों की जान चली गई. इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. यह हादसा तब हुआ जब बहुत सारे लोग जात्रा में शामिल होने आए थे.

ADVERTISEMENT

Shri Larai
Shri Larai
social share
google news

Stampede at Shri Larai: गोवा के शिरगांव में श्री लैराई 'जात्रा' में एक दुखद घटना हुई. यहां भगदड़ मचने से सात लोगों की जान चली गई. इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. यह हादसा तब हुआ जब बहुत सारे लोग जात्रा में शामिल होने आए थे. अचानक भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इससे भगदड़ मच गई और कई लोग इसकी चपेट में आ गए. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है.

यह जात्रा हर साल अप्रैल या मई में होती है. इस वर्ष यह जात्रा 2 मई की शाम से 3 मई की सुबह तक आयोजित हुई थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ है.

कैसे हुई घटना 

हजारों श्रद्धालु मंदिर में सदियों पुरानी रस्म को देखने और उसमें भाग लेने के लिए एकत्र हुए थे, जहां नंगे पांव ‘धोंड’ जलते अंगारों के बीच चलते हैं. भगदड़ की घटना शनिवार की सुबह हुई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्थिति तेजी से बिगड़ी क्योंकि भीड़ का एक हिस्सा नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण लोगों में भगदड़ मच गई.

यह भी पढ़ें...

सीएम सावंत ने घायलों से मुलाकात की

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. उन्होंने इस घटना पर दुख जताया और हर संभव मदद का भरोसा दिया. सरकार इस मामले की पूरी जांच कर रही है. 

लैराई जात्रा का महत्व

लैराई देवी गोवा और मुख्य रूप से दक्षिण गोवा की पूजनीय देवी है. लैराई देवी 'जात्रा' गोवा का एक बड़ा त्योहार है. इसे शिरगांव 'जात्रा' भी कहते हैं. यह हर साल शिरगांव गांव में मनाया जाता है. इस जात्रा में आग पर चलने की परंपरा है. लोग देवी का आशीर्वाद लेने दूर-दूर से आते हैं.

अग्नि पर चलने की अनोखी परंपरा

इस जात्रा में भक्त जलते हुए अंगारों पर चलते हैं. जिन्हें 'धोंड' नाम जाना जाता है. यह उनकी लैराई देवी के प्रति गहरी आस्था को दिखाता है. इससे पहले वे व्रत रखते हैं और प्रार्थना करते हैं. जात्रा में देवी की बड़ी शोभायात्रा भी निकलती है.

    follow on google news
    follow on whatsapp