भारत सरकार का बड़ा फैसला, पाकिस्तानी नागरिकों को अगले आदेश तक पाकिस्तान जाने की अनुमति

NewsTak

India Gave Relief to Pakistani Citizen: भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए एक राहत भरा फैसला लिया है. गृह मंत्रालय ने नए आदेश जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तानी नागरिक अब अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान जा सकेंगे.

ADVERTISEMENT

relief to PAK citizens
relief to PAK citizens
social share
google news

India Relief to Pakistani Citizen: भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए एक राहत भरा फैसला लिया है. गृह मंत्रालय ने नए आदेश जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तानी नागरिक अब अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान जा सकेंगे.

पहले यह आदेश दिया गया था कि 30 अप्रैल के बाद बॉर्डर पूरी तरह से बंद रहेगा. हालांकि, गृह मंत्रालय के नए निर्देशों के अनुसार, भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को अगले आदेश तक अटारी बॉर्डर से अपने देश वापस जाने की अनुमति दी गई है.

किन लोगों को मिलेगी अनुमति?

गृह विभाग के अनुसार, जिन पाकिस्तानी नागरिकों के पास वैध यात्रा वीजा और अन्य आवश्यक दस्तावेज हैं, और जो किसी कारण से भारत में फंसे हुए हैं, उन्हें अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान जाने की अनुमति दी जाएगी.

यह भी पढ़ें...

पहले क्या था आदेश?

पहले सरकार ने आदेश दिया था कि 24 अप्रैल से 1 मई के बीच, यानी 30 अप्रैल तक सभी पाकिस्तानी नागरिक अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान लौट जाएं. हालांकि, कई नागरिक समय पर नहीं जा पाए थे. 1 मई को जब बॉर्डर नहीं खोला गया, तो उनमें चिंता फैल गई. 

बंद करने का फैसला क्यों लिया था

22 अप्रैल को पहलगाम अटैक के बाद भारत सरकार ने कई कड़े कदम उठाए थे. इनमें अटारी बॉर्डर बंद करने और सभी पाकिस्तानियों के वीजा रद्द करने जैसे बड़े फैसले लिए गए थे. जिसके बाद उन सभी पाकिस्तानियों को 30 अप्रैल तक अटारी बॉर्डर से अपने वतन लौटने का समय दिया गया था. जिसके बाद से अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान नागरिकों के लौटने का सिलसिला जारी था. 

आपको बता दें पहलगाम अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान को लेकर बुधवार को कड़ा रुख अपनाया है. बीते दिन भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस पूरी तरह से बंद कर दिया था.   

भारत-पाक में बजी फोन की घंटियां...अमेरिका से आया CALL, जयशंकर और शरीफ से जो बात हुई, पता चली

    follow on google news
    follow on whatsapp