UPSC Notification 2025: यूपीएससी सिविल सर्विसेस का नोटिफिकेशन जारी, इस बार घट गई सीटें, जानें पूरी डिटेल

सुमित पांडेय

UPSC 2025: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. 2024 के मुकाबले इस बार पदों की संख्या घट गई है. नोटिफिकेशन आने के बाद 22 जनवरी से सिविल सर्विस एग्जामिनेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर शुरू हो गया है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

UPSC IAS Vacancy 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE) 2025 और भारतीय वन सेवा (IFS) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अभ्यर्थी यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in से पूरे नोटिफिकेशन देख सकते हैं. यूपीएससी ने पिछले साल 2024 की तुलना में इस साल 2025 में पदों की संख्या घटी है. यूपीएससी इस साल कुल 979 पदों को भरेगा जबकि 2024 में 1056 वैकेंसी निकाली गई थी. 

नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सिविल सर्विसेज एग्जाम के लिए 22 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं. जिसमें उम्मीदवारों से 11 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे।

UPSC CSE Exam 2025: आईएएस परीक्षा के लिए क्या होगी योग्यता

यूपीएससी IAS, IFS में फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे मुख्य परीक्षा से पहले उत्तीर्ण होने का प्रमाण प्रस्तुत करें. व्यावसायिक या तकनीकी योग्यता वाले उम्मीदवार भी इसके लिए पात्र हैं.

यह भी पढ़ें...

MBBS के अंतिम वर्ष के छात्र जिन्होंने अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं की है, वे भी यूपीएससी में आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें मुख्य परीक्षा के आवेदन के साथ संबंधित प्राधिकरण से पाठ्यक्रम पूरा होने का प्रमाण पत्र जमा करना होगा. योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई?

स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर  'Whats New' सेक्शन में 'Civil Services (Preliminary) Examination, 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आवेदन के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें, नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप 4: पहली बार एग्जाम देने वाले हैं तो मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 5: अब जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 6: मांगी गई जरूरी डिटेल्स के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करके सबमिट पर क्लिक करें.

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

यहां से डाउनलोड करें- UPSC CSE Notification 2025 Download PDF

UPSC फार्म भरने के लिए क्या होगी Age Limit?

यूपीएससी सरकारी नौकरी की इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 32 वर्ष से कम होनी चाहिए है. कैटेगरी वाइज अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा क्या हो? 

श्रेणी आयुसीमा
अनारक्षित 21-32 वर्ष
ओबीसी 21-35 वर्ष
ईडब्ल्यूएस 21-32 वर्ष
एससी/एसटी 21-37 वर्ष
PwBD 21- 42 वर्ष

तीन चरणों में होगी सेलेक्शन प्रोसेस

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025 की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होती है- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू)। प्रारंभिक परीक्षा में दो वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र होते हैं, जिनमें कुल 400 अंक होते हैं. यह अगले चरण के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए एक स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में कार्य करती है. प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के योग्य होते हैं. वहीं प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू प्रक्रिया में भाग लेना होता है.

कौन-कितनी बार दे सकता है एग्जाम

- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार UPSC CSE परीक्षा को पास करने के लिए छह प्रयास तक कर सकते हैं.
- OBC और PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों को नौ प्रयास तक मिलते हैं.
- SC और ST श्रेणी के उम्मीदवारों को प्रयासों की संख्या में छूट है.

ये भी पढ़ें: IAS Bhavya Mittal: आईएएस भव्या मित्तल कौन हैं? जिन्होंने बाबू को बना दिया चपरासी, जमकर हो रही चर्चा

    follow on google news
    follow on whatsapp