शशि थरूर पर मोदी की नजर, राहुल ऐसे सेफ बचा लाए

कीर्ति राजोरा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

2022 में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में शशि थरूर ये जानते-समझते हुए खड़े हुए कि मल्लिकार्जुन खरगे ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी की पसंद हैं. कांग्रेस या गांधी परिवार ने शशि थरूर को चुनाव लड़ने से रोका नहीं. थरूर लड़े और खरगे से हारे भी.

social share
google news

2022 में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में शशि थरूर ये जानते-समझते हुए खड़े हुए कि मल्लिकार्जुन खरगे ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी की पसंद हैं. कांग्रेस या गांधी परिवार ने शशि थरूर को चुनाव लड़ने से रोका नहीं. थरूर लड़े और खरगे से हारे भी. इसे थरूर का गुनाह नहीं माना गया. नई CWC बनी तो शशि थरूर को जगह मिली. शशि थरूर कांग्रेस के ऐसे एक नेता हैं जिन्होंने अपने मन की बात कहने के लिए पार्टी या हाईकमान की परवाह नहीं की. कई बार कुछ ऐसा बोले जो पार्टी की ऑफिशियल लाइन से अलग थी. इस बार कुछ ऐसा कि मामला थोड़ा बढ़ गया. पूरी केरल कांग्रेस थरूर के खिलाफ हो गई तो हाईकमान को हस्तक्षेप करना पड़ा. 

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp