IFS संजीव चतुर्वेदी के लिए क्यों राष्ट्रपति को क्यों देना पड़ता है दखल

ADVERTISEMENT
संजीव चतुर्वेदी अलग-अलग कारणों में विवादों में भी रहते हैं, चर्चाओं में भी. सरकारी नौकरी करते हुए दुनिया का प्रतिष्ठित रेमन मैग्सेस पुरस्कार भी पाए. करप्शन के खिलाफ आवाज उठाने के लिए खूब शाबासी पाए.
संजीव चतुर्वेदी अलग-अलग कारणों में विवादों में भी रहते हैं, चर्चाओं में भी. सरकारी नौकरी करते हुए दुनिया का प्रतिष्ठित रेमन मैग्सेस पुरस्कार भी पाए. करप्शन के खिलाफ आवाज उठाने के लिए खूब शाबासी पाए. ह्विसिलब्लोअर पुकारे जाते हैं लेकिन सरकारों की नजर में चुभते हैं. 12 बार सरकारी ट्रांसफर की सजा पा चुके हैं संजीव चतुर्वेदी. पिछले कई साल से करप्शन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन खेल कुछ ऐसा कि सुनवाई ही पूरी नहीं होती. संजीव चतुर्वेदी की याचिकाओं पर सुनवाई या फैसला देने से पहले अलग-अलग अदालतों के 11 जजों ने इनकार किया था. अब Central Administrative Tribunal (CAT) के दो और जजों ने खुद को केस से अलग कर लिया तो सुनवाई से मना करने वाले जजों की टैली हो गई है 13.