मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में BJP ने सांसदों-मंत्रियों को क्यों दिए टिकट?
मध्य प्रदेश चुनावों के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट से सबको चौंका दिया है. इसमें केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और फग्गन…
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश चुनावों के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट से सबको चौंका दिया है. इसमें केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते समेत सांसदों को टिकट मिला है. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी टिकट देकर मैदान में उतारा गया है. बीजेपी की यह रणनीति चर्चा में है.
आखिर BJP ने क्यों उतारे दिग्गज नेता?
माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी को MP चुनाव में काफी चुनौतियां झेलनी पड़ रही हैं. इसीलिए वो अपने बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतार जीत की सारी संभावनाओं का इस्तेमाल करना चाहती है.
-एबीपी-सी वोटर्स के अलावा दूसरे सर्वे में कांग्रेस की जीत का आंकलन किया जा रहा है. बीजेपी इसे लेकर चिंतित है और रिजल्ट अपने पक्ष में करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें...
– शिवराज सिंह चौहान के सामने एंटी इनकंबेंसी की भी चुनौती है. उनके नेतृत्व को लेकर भी सवाल हैं.
– बीजेपी मौजूदा विधायकों के टिकट काट एंटी इनकंबेंसी से बचना चाह रही है. दिग्गज नेताओं को उतार क्षेत्रीय और जातीय समीकरण साधने की कोशिश कर रही है.
– बीजेपी किसी भी तरह का जोखिम लेने से बच रही है क्योंकि वह पहले ही हिमाचल, बिहार और कर्नाटक में सरकार गवां चुकी है.