ओवैसी के खिलाफ मैदान में उतरी बीजेपी कैंडिडेट माधवी को क्यों मिली Y+ सुरक्षा?
माधवी लता को गृह मंत्रालय की ओर से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. गृह मंत्रालय ने आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर माधवी लता को सुरक्षा दी गई है.
ADVERTISEMENT

Madhavi Lata: बीजेपी ने हैदराबाद लोकसभा सीट पर माधवी लता को अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है. इस समय यहां से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं और फिर एक बार वो यहां से चुनावी ताल ठोकते नज़र आएंगे. ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प हो गया है. इसी बीच माधवी लता को गृह मंत्रालय की ओर से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. गृह मंत्रालय ने आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर माधवी लता को सुरक्षा दी गई है.
कौन हैं माधवी लता?
माधवी जब सुर्खियों में आईं जब उन्हें हैदराबाद सीट से ओवैसी के खिलाफ मैदान मे उतारा गया. उन्हें कट्टर हिंदु्त्व की विचारधारा वाला माना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं. माधवी लता अभिनेत्री और राजनेता हैं जो तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 2008 में उनकी पहली फिल्म नचवुले आई । 2018 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की और 2019 आंध्र प्रदेश विधान सभा चुनाव में गुंटूर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से अपना पहला चुनाव लड़ा.
हैदराबाद सीट का इतिहास
हैदराबाद सीट पर पिछले 40 साल से ओवैसी के परिवार का कब्जा रहा है. 1984 में पहली बार ओवैसी के पिता सुल्तान सलाहुद्दीन इस सीट से लोकसभा का चुनाव जीते थे और 20 साल तक इस सीट से सांसद रहे. इसके बाद से इस सीट पर असदुद्दीन ओवैसी सांसद रहे हैं, जिनका इस बार लोकसभा चुनाव में माधवी लता के साथ चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें...
कौन हैं इस सीट से कैंडिडेट
भारतीय जनता पार्टी ने माधवी लता को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. ओवैसी फिर एक बार इस सीट से चुनावी ताल ठोकते नजर आएंगे. तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर ने अपनी पार्टी बीआरएस से गद्दाम श्रीनिवास यादव को प्रत्याशी घोषित किया है. कांग्रेस की ओर से इस सीट पर अभी कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया है.
प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस नेता निज़ाम ने कहा कि 'कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार पर फैसला नहीं किया है क्योंकि सूची में कुछ ऐसे हैं जिनके बीच जल्द ही किसी एक को अंतिम रूप दिया जाएगा, हमारी अपनी लड़ाई है, हम एआईएमआईएम का समर्थन नहीं करने जा रहे हैं. हमें जीत का भरोसा है.'
इंडिया टूडे से बात करते हुए बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने इस सीट से चुनाव लड़ने पर कहा कि 'इस बार हैदराबाद के लोग बदलाव चाहते हैं, वे विकास यानी मोदी जी के लिए वोट करने जा रहे हैं. ऐसे कई मुद्दे हैं जिनका समाधान किया जाना है. मुझे मुस्लिम महिलाओं का समर्थन है और साथ ही मैंने ट्रिपल तलाक में भी उनका समर्थन किया है. मुझे विश्वास है कि मुस्लिम महिलाएं भी इस जीत में मेरा समर्थन करेंगी'.
BRS कैंडिडेट गद्दाम श्रीनिवास यादव ने कहा, 'यहां एजेंडा विकास होगा. हमें अपने शासन के दौरान किए गए काम पर भरोसा है. हमने डबल बेडरूम हाउस, दलित बंधु, शादी मुबारक, कल्याण लक्ष्मी जैसी कई योजनाएं जनता को दी हैं. उन्होंने AIMIM और BRS के गठबंधन को लेकर कहा कि हम एक साथ नहीं हैं, एआईएमआईएम और बीआरएस अलग हैं, वे अपने लिए लड़ रहे हैं, हम गठबंधन में नहीं हैं.'
क्या होती है Y+ कैटेगरी की सुरक्षा?
इस प्रकार की सुरक्षा में आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात किए जाते हैं, जिसमें 5 पुलिस के स्टैटिक जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहते हैं. साथ ही साथ 6 पीएसओ तीन अलग शिफ्ट में सुरक्षा करते हैं.