पंजाब में अकेले लड़ेगी कांग्रेस! क्या बनते ही बिगड़ने लगा INDIA अलायंस?
विपक्ष ने 2024 के चुनाव को जीतने के लिए INDIA अलायंस बनाया है. पर कई राज्यों में इस अलायंस के अंतर्विरोध सामने आ रहे हैं.…
ADVERTISEMENT
विपक्ष ने 2024 के चुनाव को जीतने के लिए INDIA अलायंस बनाया है. पर कई राज्यों में इस अलायंस के अंतर्विरोध सामने आ रहे हैं. पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि वहां AAP के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस यहां सभी लोकसभा सीटें जीतेगी. AAP ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है. ये दोनों ही दल INDIA अलायंस के पार्टनर हैं.
INDIA अलायंस पर क्या होगा असर?
– AAP और कांग्रेस की ये बयानबाजी INDIA अलायंस की एकजुटता के दावे पर सवाल खड़े कर रही है.
– पंजाब के अलावा दिल्ली में भी AAP और कांग्रेस एक दूसरे के विरोधी हैं. ऐसे में सीट शेयरिंग का पेच फंस सकता है.
ADVERTISEMENT
– भानुमती का पिटारा खुला तो बात पश्चिम बंगाल में TMC बनाम कांग्रेस और यूपी में अखिलेश बनाम कांग्रेस तक भी जा सकती है.
– बीजेपी और एनडीए को INDIA अलायंस की एकजुटता पर हमला करने का मौका मिल सकता है.
ADVERTISEMENT
– 2024 के चुनावों से पहले अगर ये सियासी झगड़े नहीं सुलझे, तो INDIA अलायंस खुद खतरे में पड़ सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT