Lok Sabha Election News Live: स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बताया CM हाउस में क्या हुआ, देखिए पहला रिएक्शन
देश की सियासत से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election News Live: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित देश में हो रही हर सियासी हलचल पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा. देश के इस चुनावी मौसम में सियासत के पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 08:39 PM • 16 May 2024
स्वाति मालीवाल ने बताया कि सीएम हाउस में क्या हुआ था
AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने उनके साथ सीएम हाउस में हुई कथित बदसलूकी मामले में अपनी चुप्पी तोड़ दी है. दिल्ली पुलिस से अपने आवास पर मुलाकात और शिकायत के बाद स्वाति ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है. इसमें लिखा है, 'मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ. जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे. देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं. BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें.'
- 03:44 PM • 16 May 2024
कर्नाटक मॉडल को देशभर में करेंगे लागू: डीके
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, 'बीजेपी सरकार ने बहुत वादे किए थे. उन्होंने कहा था कि, किसानों की आय दोगुनी करेंगे, काला धन वापस लाएंगे, रोजगार देंगे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. हम जो भी वादा करते हैं, हम पूरा करते हैं. हमने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जो भी वादे किए प्रदेश की सरकार बनने के पहले ही दिन एक कैबिनेट प्रस्ताव पारित कर सभी वादों को पूरा किया गया. कर्नाटक मे हमारे सभी वादों का कार्यान्वयन हो गया है. हमने सभी गारंटी लागू कर दी हैं. ऐसे ही हम देश में INDIA की सरकार बनने पर अपने सभी वादे पूरे करेंगे.
- 02:01 PM • 16 May 2024
कर्नाटक मॉडल देश का मॉडल है: डीके शिवकुमार
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, 'कर्नाटक मॉडल देश का मॉडल है. कर्नाटक का कार्यक्रम देश का कार्यक्रम होगा.' आपको बता दें कि, डीके आज लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय से प्रेस वार्ता करने वाले हैं.
- 01:58 PM • 16 May 2024
बीजेपी वाले मैदान छोड़कर भाग गए है: उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'आप लोगों को ये अजीब नहीं लगता कि जहां उनका(भाजपा) कोई उम्मीदवार नहीं है, जहां वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं वहां वे(अमित शाह) चुनावी अभियान छोड़कर दो दिन के लिए आ रहे हैं. शायद ये इस बात का नतीजा है कि वे जान गए हैं कि श्रीनगर की सीट आगा रुहुल्ला जीत गए हैं.'
- 01:57 PM • 16 May 2024
हमें उन पर भरोसा नहीं है: अधीर रंजन चौधरी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की 'केंद्र में सरकार बनाने के लिए बाहर से INDIA गठबंधन को समर्थन देंगे' वाली टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'मुझे उन पर भरोसा नहीं है, वे गठबंधन छोड़कर भाग गईं. वे भाजपा की तरफ भी जा सकती हैं. वे कांग्रेस पार्टी को नष्ट करने की बात कर रही थी कि कांग्रेस को 40 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी लेकिन अब वह यह कह रही हैं कि इसका मतलब है कि कांग्रेस पार्टी और गठबंधन सत्ता में आ रहा है.'
- 01:20 PM • 16 May 2024
PDA का मतलब है 'परिवारवादी डकैत अलायंस'
आजमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा, 'आजमगढ़ में उन्हें(अखिलेश यादव) भगोड़ा घोषित कर दिया. दोनों भाई(अखिलेश यादव और धर्मेंद्र यादव) भगोड़े हैं. दोनों यहां से जीते तब भी भाग गए, हारे तब भी भाग गए. अब उन लोगों ने PDA बनाया है, जिसका मतलब है 'परिवारवादी डकैत अलायंस'.'
- 01:19 PM • 16 May 2024
PM मोदी पर्यटक की तरह आते हैं और चुनाव लड़ते हैं जिससे जनता ऊब चुकी है: अजय राय
कांग्रेस नेता और वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार अजय राय ने कहा, 'मैं 365 का चुनाव लड़ता हूं, काशी वासी हूं, काशी से मेरा जो रिश्ता है वह पारिवारिक भाव है. सिर्फ चुनावी राजनीति के लिए हम लोग काम नहीं करते, हम लगातार काम करते हैं. PM मोदी पर्यटक की तरह आते हैं और चुनाव लड़ते हैं, वे कितनी बार वाराणसी आते हैं वह भी अखबारों में लिखा जाता है कि 50 बार आए. इस बार लोगों का भाव बदला हुआ है क्योंकि वे अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. जनता ऊब चुकी है और काशी इस बार अपनी मिट्टी से जुड़े लोगों को अवसर देगी.'
- 01:17 PM • 16 May 2024
नवीन पटनायक जूट का खाली बैग थमा देते हैं: हिमंत बिस्वा सरमा
ओडिशा के झारसुगुड़ा में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आज ओडिशा में हमें मुफ्त राशन दिया जाता है. कौन देता है? पीएम मोदी हमें चावल देते हैं और नवीन पटनायक हमें जूट का खाली बैग थमा देते हैं. चावल आएगा मोदी से और बैग आएगा नवीन पटनायक से. खाली बैग की जगह वे दाल भी दे सकते हैं. इन लोगों ने सोचा कि चावल पीएम मोदी से मिलेंगे और हम खाली बैग थमाकर ओडिशा के वोट ले लेंगे.'
- 12:13 PM • 16 May 2024
कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय वाराणसी में कर रहे प्रचार
उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने जन संपर्क अभियान किया. बता दें कि, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे है.
- 12:11 PM • 16 May 2024
आप CAA नहीं मिटा पाओगे: पीएम मोदी
आजमगढ़ के लालगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं साफ-साफ कहता हूं कि यह मोदी की गारंटी है कि 'देश-विदेश, कहीं से भी जो भी ताकत एकत्रित करनी है कर लो, मैं भी मैदान में हूं तुम भी मैदान में हो, आप CAA नहीं मिटा पाओगे'.'
- 12:10 PM • 16 May 2024
बीजेपी वालों की रोजी रोटी राजद से ही चलती है: तेज प्रताप यादव
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बयान पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, 'उनको 'स्लिप ऑफ टंग' हो गया होगा. वो कहना चाहते थे कि भाजपा दलदल है. वो अपने आप को कह रहे थे और कहा गया राजद. राजद के बिना इनकी दाल गलती नहीं है. इनकी रोजी रोटी राजद से ही चलती है. अच्छी बात है राजद का नाम जपते रहें और INDIA गठबंधन जीतता रहे.'
- 10:57 AM • 16 May 2024
INDIA गठबंधन की बनेगी सरकार: केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा, 'लोकसभा चुनाव में बीजेपी की 220 से भी कम सीटें आने जा रही हैं. हर जगह इनकी सीटें कम हो रही हैं. इनकी सरकार नहीं बन रही है. इंडिया गठबंधन सरकार बना रही है.
- 10:48 AM • 16 May 2024
प्रधानमंत्री को सिर्फ सत्ता की चाहत है: संजय सिंह
AAP नेता संजय सिंह ने कहा, 'मणिपुर में एक कारगिल योद्धा की पत्नी को निर्वस्त्र करके घुमाया गया. हजारों महिलाओं के साथ प्रज्वल रेवन्ना ने दरिंगदी की. प्रधानमंत्री कहते हैं ये(प्रज्वल रेवन्ना) भारत का भविष्य है. पहलवान बेटियां जब जंतर-मंतर पर लड़ रही थीं तो यही स्वाति मालीवाल, जो महिला आयोग की अध्यक्ष थी रात को उनके समर्थन में गई थीं पुलिस ने उन्हें घसीट कर मारा था. AAP हमारा परिवार है. पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है. जितने विषय मैंने आपके सामने रखे हैं देश के प्रधानमंत्री और भाजपा को उस पर जवाब देना चाहिए. वे(भाजपा) स्वाति मालीवाल के मामले पर ही जवाब दें, स्वाति मालीवाल जब जंतर-मंतर पर पहलवान बेटियों के लिए न्याय मांगने गई थीं तो उस समय उन्हें पुलिस वालों ने घसीट-घसीटकर मारा है. इस पर राजनीतिक खेल ना खेलें, हमारा बस इतना कहना है.'
- 10:46 AM • 16 May 2024
140 सीटों के लिए भी तरस जाएगी बीजेपी: अखिलेश यादव
लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, '140 करोड़ की जनता इस बार इन्हें(भाजपा) 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी. उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में ये 99 सीटों के खेल में उलझ जाएंगे, यहां उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा.'
- 10:45 AM • 16 May 2024
सीएम योगी का हटना लगभग तय: केजरीवाल
लखनऊ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा नहीं कहा है कि वे 75 साल की उम्र में इस्तीफा नहीं देंगे. पीएम मोदी का ये नियम उन्हीं के द्वारा बनाया गया है और मुझे उम्मीद है कि वे अपने नियम को फॉलो करेंगे, नहीं तो लोग कहेंगे कि पीएम मोदी ने ये नियम लालकृष्ण आडवाणी को हटाने के लिए बनाया था. जब मैंने कहा था कि सीएम योगी को हटा दिया जाएगा, इस पर किसी भाजपा नेता की टिप्पणी नहीं आई. उनका हटना अब लगभग तय है.'
- 10:39 AM • 16 May 2024
4 जून को INDIA गठबंधन की बनेगी सरकार: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आज लखनऊ में मैं उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से INDIA गठबंधन को वोट करने के लिए अपील करने आया हूं. मैं 4 बातें रखना चाहता हूं- पहली इस चुनाव में PM मोदी अपने लिए नहीं अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. दूसरी अगर ये लोग जीत गए तो योगी आदित्यनाथ को 2-3 महीने में CM पद से हटा दिया जाएगा. तीसरी अगर ये जीत गए तो इनकी पूरी तैयारी है कि ये संविधान बदलकर SC,ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे और चौथी देश भर से जो आंकड़े आ रहे हैं वह दिखा रहे हैं कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने वाली है.'
- 10:21 AM • 16 May 2024
केजरीवाल और अखिलेश की प्रेस वार्ता देखिए लाइव
- 10:15 AM • 16 May 2024
सपा कार्यालय पहुंचे केजरीवाल
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया. कुछ ही देर में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
- 10:14 AM • 16 May 2024
'4 जून को पता चल जाएगा कौन कितना पानी में है'
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने PM मोदी की टिप्पणी पर कहा, 'पार्टी हमने अच्छे से संभाल ली है और 4 जून को पता चलेगा कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कौन है और भाजपा कहां है, यह 4 जून को पता चलेगा.'
- 10:13 AM • 16 May 2024
प्रधानमंत्री सिर्फ बातें करते हैं: कन्हैया कुमार
उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने पिछले 10 साल में क्या किया? वे सिर्फ बातें करते हैं लेकिन उन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया. उत्तर पूर्वी दिल्ली के प्रतिनिधि (मनोज तिवारी) ने कुछ नहीं किया.'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT