तिरुचापल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल पर श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर की रिप्लिका, PM करेंगे उद्घाटन
नया टर्मिनल 1100 करोड़ से अधिक की लागत से द्रविण शैली में बने श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के थीम पर बनाया गया है. टर्मिनल के मुख्य द्वार पर श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर रिप्लिका बनाई गई है.
ADVERTISEMENT

PM Tiruchirappalli Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में हैं. पीएम अपने इस दौरे में तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बने नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन के साथ 19 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे. नए साल के दूसरे ही दिन पीएम के दक्षिण भारत के दौरे के कई सियासी मायने है, वहीं तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर बने नए टर्मिनल की काफी चर्चा है.
आइए आपको विस्तार से बताते हैं पीएम के साउथ के दौरे के मायने और आधुनिक तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट के बारे में.
श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर की थीम पर बना है तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट का नया टर्मिनल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बने नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. यह टर्मिनल 1100 करोड़ से अधिक की लागत से द्रविण शैली में बने श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के थीम पर बनाया गया है. टर्मिनल के मुख्य द्वार पर श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर रिप्लिका बनाई गई है. टर्मिनल भवन के अंदर कोलम कला से लेकर श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के रंगों और अन्य थीम वाली अनेकों कलाकृतियां उकेरी गई है जो दुनिया के साथ भारत के रिश्तों को दर्शा रही हैं.
यह भी पढ़ें...
यह टू-लेवल का अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल बिल्डिंग सालाना 44 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा देने की क्षमता रखता है. यह टर्मिनल यात्रियों की सुविधाओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यहां 60 चेक-इन काउंटर और 5 बैगेज सेंटर के साथ ही 60 अराइवल इमिग्रेशन काउंटर और 44 डिपार्चर इमिग्रेशन काउंटर बनाए गए हैं.
अब जानिए पीएम के दक्षिण भारत के दौरे के सियासी मायने
नए साल के दूसरे ही दिन पीएम के दक्षिण भारत के दौरे को सियासी स्ट्रैटेजी के रूप से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. देश में इस साल लोकसभा चुनाव होने और भारतीय जनता पार्टी का देश के दक्षिणी राज्यों में प्रेजेन्स न के बराबर है. हाल के कुछ दिनों में दक्षिण भारत में पार्टी के कई सहयोगियों ने उसका साथ छोड़ा है जैसे- तमिलनाडु में महत्वपूर्ण सहयोगी AIADMK. वही हाल ही में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में पार्टी को कोई सहयोगी तक नहीं मिला. दूसरी तरफ साउथ में कांग्रेस की स्थिति INDIA अलायंस की वजह से काफी अच्छी नजर आ रही है. पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो साउथ के राज्य कर्नाटक को छोड़ दे तो केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की 100 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को मात्र 4 सीटें मिली. पीएम मोदी सहित बीजेपी को इसी का डर सता रहा है. यही वजह है कि पीएम साल के दूसरे ही दिन साउथ को साधने की सियासत पर निकल गए हैं.
नवनिर्मित टर्मिनल की कुछ तस्वीरें ये है-