DK के बाद वायनाड में रेवंत रेड्डी, समझाया साउथ में BJP ऐसे रहेगी जीरो

ADVERTISEMENT
कांग्रेस के बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के बाद अगर सचमुच किसी का स्टार कैंपेनर वाला स्टेट्ट बना है
कांग्रेस के बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के बाद अगर सचमुच किसी का स्टार कैंपेनर वाला स्टेट्ट बना है वो हैं डीके शिव कुमार और रेवंत रेड्डी. दोनों ने कांग्रेस को जिताया. सालभर के अंदर दोनों को एक बार फिर कांग्रेस को जिताना है. अपना ही काम बहुत है. फिर भी समय डीके के बाद रेवंत रेड्डी समय निकालकर दक्षिण के राज्यों में कैंपेन कर रहे हैं.