PM Modi को लपेटने DMK ने Congress से लिया QR Code वाला हिट कैंपेन

News Tak Desk

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने जहां-जहां बार कोड वाला कैंपेन चलाया हिट हुआ.

social share
google news

 

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने जहां-जहां बार कोड वाला कैंपेन चलाया हिट हुआ. कर्नाटक, तेलंगाना के मॉडल को तमिलनाडु में अपनाया है डीएमके ने. तमिलनाडु में QR कोड स्कैन करते से बीजेपी के करप्शन की लिस्ट खुल रही है. पहली बार करप्शन पर विपक्ष ने मोदी को ऐसे घेरा है जो थोड़ा यूनिक भी है और थोड़ा रिस्की भी. हालांकि डीएमके ने मोदी के खिलाफ QR कोड वाले कैंपेन का क्रेडिट नहीं लिया है. कौन पोस्टर छपवा रहा है, पता नहीं चला लेकिन इससे सनसनी मची हुई है.

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp