Rajasthan Election 2023: राजस्थान की सियासत में राजसी परिवारों का हमेशा एक जबर्दस्त दखल देखने को मिलता रहा है. इस बार भी राजस्थान के विधानसभा चुनावों में कई राजसी परिवारों के कैंडिड्ट्स के चर्चे हैं. ऐसी ही एक उम्मीदवार हैं सिद्धि कुमारी. बीकानेर के राजसी परिवार की सिद्धि कुमारी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा तो इनके बारे में चर्चाएं तेज हो गईं. असल में इनकी संपत्ति में पिछले पांच सालों के दौरान गजब का उछाल देखा गया.
कौन हैं सिद्धि कुमारी?
सिद्धि कुमारी बीकानेर पूर्व के शाही परिवार से हैं. उनके पिता नरेंद्र सिंह बहादुर बीकानेर के तत्कालीन महाराजा के पुत्र थे. वह बीकानेर पूर्व सीट से 2008, 2013 और 2018 में लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीत चुकी हैं. सिद्धि कुमारी ने बीकानेर से ही एमए तक पढ़ाई की है. वह लालगढ़ पैलेस में संग्रहालय की निदेशक हैं. सिद्धि कुमारी बीकानेर में शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला विकास के क्षेत्र में काम करने का दावा करती हैं.

2018 में थीं करोड़पति, आज हैं अरबपति
नामांकन में दिए हलफनामे के मुताबिक सिद्धि कुमारी पिछले पांच सालों में करोड़पति से अरबपति बन गई हैं. 2018 के चुनावों में उनकी एफिडेविट के मुताबिक सिद्धि कुमारी की कुल संपत्ति 8.89 करोड़ रुपए थी. इस बार यानी 2023 में बढ़कर 1.11 अरब रुपए हो गई है. अब सवाल यह कि इतना इजाफा कैसे हुआ? असल में इस साल मार्च में बीकानेर राजघराने की पूर्व महारानी सुशीला कुमारी का निधन हो गया. वह सिद्धि कुमारी की दादी थीं. उन्हीं की संपत्ति का कुछ हिस्सा सिद्धि कुमारी को मिला. इसकी कीमत 80 करोड़ से ज्यादा थी. यही वजह है कि उनकी अचल संपत्ति 30 लाख से बढ़कर 85.78 करोड़ हो गई. हलफनामे के अनुसार उनके पास 16.52 करोड़ रुपए की चल संपत्ति भी है.
इनपुट- जयकिशन शर्मा