पत्नी का प्यार पाने के लिए चाचा ने मान ली तांत्रिक की बात, 9 साल के भतीजे का कलेजा निकाला...ऐसे हुआ खुलासा
खैरथल जिले के मुण्डावर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 6 साल के बच्चे को उसके चाचा ने मार दिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुए तेजी से जांच-पड़ताल कर केस को सुलझा दिया है.
ADVERTISEMENT

खैरथल जिले के मुण्डावर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 6 साल के बच्चे को उसके चाचा ने मार दिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुए तेजी से जांच-पड़ताल कर केस को सुलझा दिया है. इस केस में पुलिस को बेहद हैरान करने वाली कहानी पता चली है. जिसे जानकार आप भी हैरान हो सकते हैं.
क्या है पूरी घटना
सराय कला गांव में 6 साल के मासूम की हत्या का खुलास करते हुए पुलिस ने बताया कि मासूम लोकेश की हत्या उसी के चाचा ने की है. चाचा ने यह कदम एक तांत्रिक के कहने पर किया. तात्रिक ने युवक को मासूम की बलि और उसका खून व कलेजी लाने के लिए कहा था. जिसके बाद आरोपी युवक ने अपने भतीजे लोकेश को ही इसका शिकार बना लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मासूम भतीजे को क्यों मारा?
मुंडावर के एसएचओ महावीर सिंह ने बताया कि आरोपी मनोज ने अपनी अलग रह रही पत्नी को वापस लाने के लिए एक तांत्रिक के पास गया था. जिसने सलाह दी थी कि बेटे के खून और अंगदान की बलि दीजिए..जिसके बाद पत्नी घर आ जाएगी. इसी के कारण आरोपी मनोज ने पांच साल के लोकेश की हत्या का प्लान बनाया और हत्या के बाद बच्चे के शव को एक खाली पड़े मकान में घास के नीचे छुपा दिया.
यह भी पढ़ें...
पुलिस के अनुसार, मनोज की पत्नी किसी विवाद के चलते उससे अलग हो चुकी थी और वापस लौटने से इनकार कर रही थी. निराश मनोज ने तांत्रिक सुनील कुमार से संपर्क किया. तांत्रिक ने मनोज से कहा कि पत्नी को वापस लाने के लिए एक अनुष्ठान किया जाएगा, जिसके तहत बच्चे के खून और लीवर की बलि देना जरूरी है. इसके लिए 12,000 रुपये भी मांगे गए थे.
टॉफी का लालच देकर एकांत में ले जाकर मारा
पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर मनोज ने लोकेश को टॉफी खिलाने का बहाना बनाकर एक जर्जर घर में ले जाकर उसकी हत्या की. शव पर चोट के निशान और सुई के कई निशान मिले हैं, जिससे यह पता चलता है कि खून निकालने की भी कोशिश की गई थी.
शुरुआत में मनोज ने खुद को निर्दोष दिखाने के लिए अपराध स्थल पर रहकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ और जांच के बाद उसका पर्दाफाश हो गया. पूछताछ में उसने तांत्रिक के साथ मिलकर यह जघन्य अपराध करने की बात कबूल की.
पुलिस ने घटना के दोनों आरोपी, मनोज और तांत्रिक सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है और पुलिस द्वारा अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है.