I love you..', सोशल मीडिया पर RSMSSB के अध्यक्ष आलोक राज का रिप्लाई क्यों हो रहा वायरल!
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज सोशल मीडिया पर युवाओं से संवाद करते हुए उन्हें पहले नौकरी में स्थिरता लाने और शादी जैसे फैसलों में जल्दबाज़ी न करने की सलाह दे रहे हैं. अगस्त तक कई भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की भी उन्होंने जानकारी दी है.
ADVERTISEMENT

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज न केवल प्रशासनिक जिम्मेदारियों में सक्रिय हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी छात्रों के साथ सीधे संवाद स्थापित कर रहे हैं. अपने एक्स अकाउंट के ज़रिए वे न सिर्फ उम्मीदवारों की शंकाओं का समाधान कर रहे हैं, बल्कि अपने चुटीले अंदाज और व्यावहारिक सलाहों से भी युवाओं को प्रभावित कर रहे हैं.
बुधवार, 21 जुलाई को एक यूजर ने उनसे सवाल करते हुए भर्ती प्रक्रिया में देरी पर नाराजगी जाहिर की और अपनी निजी परेशानी साझा करते हुए लिखा- “सर, हम लोगों की तरफ भी देखा करो. बेरोजगारी में कितने ताने सुनने पड़ते हैं. ऊपर से शादी का प्रेशर भी है.”
इस पर आलोक राज ने बेहद मजेदार और सार्थक जवाब देते हुए लिखा, "शादी का लड्डू खाओ, पर पहले नौकरी में पक्के तो हो जाओ. प्रेशर में शादी यानी बर्बादी ही बर्बादी, इसलिए शादी में नो जल्दबाज़ी!"
यह भी पढ़ें...
उनके इस जवाब को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है और कई यूजर्स उनके इस रिप्लाई कर सबकी बात सुनने के तरीके की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं
“I love you” वाले यूजर को भी नहीं किया निराश
एक यूजर ने जब मजाक में आलोक राज को "I love you" लिखा, तो उन्होंने भी उतनी ही स्नेह के साथ जवाब दिया, "HKT, me too, 3,4,5...infinity... आप सभी को, सभी मेहनती और सीधे चलने वालों को I love you... बाकी बांके चलने वालों को भी, थोड़ी चाल सुधारने पर... उनको भी I love you."
भोलेनाथ पर भरोसा रखें, विवाह तय होगा
एक अन्य यूजर के विवाह को लेकर सवाल पर उन्होंने जवाब दिया, "भोलेनाथ पर आस्था रखो, आपका विवाह रचेंगे.' इस जवाब में जहां एक तरफ विश्वास और धैर्य की सलाह है, वहीं दूसरी ओर यह दिखाता है कि आलोक राज युवाओं के मानसिक और सामाजिक दबाव को भी बखूबी समझते हैं.
भर्ती प्रक्रिया पर भी दी स्पष्ट जानकारी
सिर्फ मजाकिया जवाब ही नहीं, आलोक राज भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी पूरी पारदर्शिता से छात्रों के सवालों का जवाब दे रहे हैं. एक यूजर ने JEn और JTA के डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन को लेकर अपनी परेशानी बताई तो जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि, "JEn का फाइनल डीवी के बाद का रिजल्ट, JTA के पहले निकलेगा. जो JEn सीधी भर्ती में क्लियर होगा, वह JTA में क्यों जाएगा?"
उन्होंने कहा कि डीवी चाहे आगे-पीछे हो जाए, लेकिन अंतिम परिणाम पूरी प्रक्रिया को साफ-सुथरा बनाएगा.
जल्द आएंगे कई बड़े रिजल्ट
आलोक राज ने बताया कि अगस्त में कई महत्वपूर्ण भर्तियों के परिणाम घोषित किए जाएंगे.
- JEn भर्ती परीक्षा का परिणाम: 1 अगस्त तक
- माइंस डिपार्टमेंट का रिजल्ट: 8 अगस्त तक
- JTA भर्ती का रिजल्ट: 15 अगस्त तक
- जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का परिणाम: 20 अगस्त तक
साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अगस्त के पहले सप्ताह तक दो से तीन नई भर्ती परीक्षाओं की विज्ञप्तियां भी जारी की जाएंगी.
आलोक राज का सोशल मीडिया पर छात्रों से जुड़ाव यह दिखाता है कि एक प्रशासनिक अधिकारी न सिर्फ तकनीकी प्रक्रिया पर ध्यान दे सकता है, बल्कि युवाओं की भावनाओं और चुनौतियों को भी समझ सकता है. उनके संवाद से यह संदेश साफ है, "पहले नौकरी में स्थिरता लाओ, फिर जीवन की दूसरी जिम्मेदारियों की ओर बढ़ो. जल्दबाज़ी में नहीं, समझदारी में ही सफलता है. ''
ये भी पढ़ें: IAS की बेटी से छेड़छाड़ के आरोपी विकास बराला को हरियाणा सरकार ने नियुक्त किया सरकारी वकील! मंत्री ने दी सफाई