राजस्थान के विधायकों की सैलरी में बढ़ोत्तरी! हर माह मिलेंगे 1 लाख 51 हजार रुपए
राजस्थान सरकार ने विधायकों की वेतन में 10 प्रतिशत की वृद्धि होने वाली है. इस बढ़ोतरी के बाद विधायकों का मूल वेतन 40,000 रुपए से बढ़कर 44,000 रुपए प्रतिमाह हो जाएगा.
ADVERTISEMENT

राजस्थान सरकार ने विधायकों की वेतन में 10 प्रतिशत की वृद्धि होने वाली है. इस बढ़ोतरी के बाद विधायकों का मूल वेतन 40,000 रुपए से बढ़कर 44,000 रुपए प्रतिमाह हो जाएगा. साथ ही, वेतन के साथ मिलने वाले अन्य भत्तों को मिलाकर विधायकों की कुल सैलरी अब डेढ़ लाख रुपए के आसपास हो जाएगी.
राजस्थान के विधायकों को मासिक 40,000 रुपए का बेसिक वेतन मिलता है. इसके अलावा, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 70,000 रुपए, सहायक कर्मचारी भत्ता 30,000 रुपए, टेलीफोन भत्ता 2,500 रुपए, कमेटी सदस्यता भत्ता 2,000 रुपए और राज्य से बाहर बैठक के लिए 2,500 रुपए भत्ता दिया जाता है. इन सभी भत्तों को मिलाकर उनकी कुल मासिक आय 1,47,000 रुपए के करीब होती है. वेतन वृद्धि के बाद यह राशि करीब 1,51,000 रुपए तक पहुंच जाएगी.
बजट सत्र में रखा था सैलरी बढ़ाने का प्रस्ताव
राज्य सरकार ने मार्च 2025 में बजट सत्र की शुरुआत से पहले विधायकों की सैलरी बढ़ाने का प्रस्ताव बनाया था. यह प्रस्ताव विधि विभाग को दिया गया था. खबर यह भी है कि केवल वेतन ही नहीं, बल्कि भत्तों में भी बढ़ोतरी पर विचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
पूर्व विधायकों की पेंशन में भी हो सकता है इजाफा
विधायकों के वेतन सुधार के साथ-साथ पूर्व विधायकों की पेंशन में भी वृद्धि की संभावना है, हालांकि अभी इसका अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. वर्तमान में राजस्थान में एक बार विधायक रहने वाले पूर्व सदस्य को ₹35,000 मासिक पेंशन मिलती है. उसके बाद हर अतिरिक्त वर्ष के लिए ₹1,600 प्रति माह की बढ़ोतरी होता है.
पूर्व विधायकों के पेंशन देखिए...
- एक बार विधायक रहने पर ₹35,000 प्रति माह
- दो बार विधायक रहने पर लगभग ₹43,000 प्रति माह
- तीन बार विधायक रहने पर ₹51,000 प्रति माह
- चार बार विधायक रहने पर ₹59,000 प्रति माह
- पांच बार विधायक रहने पर ₹67,000 प्रति माह
- छह बार विधायक रहने पर ₹75,000 प्रति माह
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 29 जुलाई 2024 को विधानसभा में विधायकों की सैलरी और पूर्व विधायकों की पेंशन में वार्षिक वृद्धि का एलान किया था. यह घोषणा अब लगभग एक वर्ष पुरानी हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, आगामी 15 अगस्त से पहले विधानसभा का सत्र शुरू होने की संभावना है, जहां वेतन और पेंशन में उम्मीद के मुताबिक बढ़ोतरी का औपचारिक ऐलान हो सकता है.
मंत्रियों की सैलरी पर कोई बदलाव नहीं
वहीं जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री और मंत्रियों के वेतन में फिलहाल कोई बढ़ोतरी प्रस्तावित नहीं है. राजस्थान की सरकार में कुल 24 मंत्री कार्यरत हैं, जिनके वेतन में कोई बदलाव नहीं होगा.