हनुमानगढ़ः धर्मांतरण के आरोप के बाद मचा हंगामा, ईसाई मिशनरी और हिंदूवादी संगठन आमने-सामने

गुलाम नबी

Allegations between Christian missionary and Hinduist organization: हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के गंगा पैलेस में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब वहां ईसाई मिशनरी ने एक सभा का आयोजन किया. इस सभा में कुछ नकाबपोश युवक पहुंचते हैं और वहां जमकर तोड़फोड़ व मारपीट की जाती है. इस मामले में कुछ लोगों को पुलिस ने […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Allegations between Christian missionary and Hinduist organization: हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के गंगा पैलेस में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब वहां ईसाई मिशनरी ने एक सभा का आयोजन किया. इस सभा में कुछ नकाबपोश युवक पहुंचते हैं और वहां जमकर तोड़फोड़ व मारपीट की जाती है. इस मामले में कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. पीलीबंगा के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले प्रमोद ने आरोप लगाया कि ईसाई समुदाय के लोग उसे लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन करवाना चाहते थे, लेकिन उसने मना कर दिया था. फिर भी वह एक बार इस सत्संग सभा में पहुंचा, जहां उसने मना कर दिया कि वह धर्म परिवर्तन नहीं करेगा.

प्रमोद ने आरोप लगाया कि ईसाई मिशनरी के लोग उसे लगातार लालच दे रहे थे और आर्थिक मदद का भी हवाला दिया गया था. इस आरोप के बाद कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक गालियां निकाली. इस पर उसने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है और वह मांग करता है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

वहीं, हिंदूवादी संगठन के एक सदस्य देवेंद्र का कहना है कि एक तरफ धर्म परिवर्तन का कार्यक्रम चल रहा था और दूसरी तरफ उनका हनुमान चालीसा का भी कार्यक्रम था. इस पर ईसाई समुदाय के कुछ लोग मुंह पर कपड़ा बांध के आए और उनसे मारपीट शुरू कर दी. उल्टा पुलिस ने उनके लोगों को ही हिरासत में लिया है, जिन्हें छोड़ने की वे मांग करते हैं.

यह भी पढ़ें...

इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बोस का कहना है कि कार्यक्रम में कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर मारपीट और तोड़फोड़ की है. इसके चलते 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. एक युवक प्रमोद ने धर्म परिवर्तन के भी आरोप लगाए है. उन्होंने दोनों पक्षों की ओर से दिए गए परिवाद पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Ajmer: 4 घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद शहर हुआ जलमग्न, निचली बस्तियों में घुसा पानी

    follow on google news