बाड़मेर: 4 बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फांसी के फंदे पर झूली महिला, प्रेमी के भी हैं 2 बच्चें

दिनेश बोहरा

Barmer News: बाड़मेर में दो बच्चों के पिता और 4 बच्चों की मां के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग इतना परवान चढ़ गया कि बताया जा रहा है कि पहले दोनों ने मिलकर खाना खाया फिर कुछ वीडियो और फोटो भी बनाए और उसके बाद एक फांसी का फंदा […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Barmer News: बाड़मेर में दो बच्चों के पिता और 4 बच्चों की मां के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग इतना परवान चढ़ गया कि बताया जा रहा है कि पहले दोनों ने मिलकर खाना खाया फिर कुछ वीडियो और फोटो भी बनाए और उसके बाद एक फांसी का फंदा लगाकर दोनों ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनो के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना बाड़मेर जिले के आटी गांव की है.

जानकारी के अनुसार माधाराम पुत्र अनोपाराम जो 2 बच्चों का पिता था. प्रेम प्रसंग के चलते माधाराम का अपनी पत्नी से लगातार झगड़ा चल रहा था. इसी झगड़े को लेकर 1 दिन पहले ही पत्नी बच्चों को लेकर पीहर चली गई थी. दूसरी तरफ माधाराम की प्रेमिका मगी पत्नी भोपाराम जो चार बच्चों की मां थी. दो दिन पहले ही अचानक घर से लापता हो गई थी. उसके पति ने पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी. अब माधाराम और मगी दोनों के शव माधाराम के घर में एक ही फंदे से लटके मिले हैं.

बताया जा रहा है कि मगी पत्नी भोपाराम और माधाराम किसी शादी समारोह में एक दूसरे से मिले थे. दोनों के परिवारों को यह पता चल गया था कि दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बात के कारण दोनो परिवारों में आए दिन झगड़ा होता था. मगी के घर झगड़ा हुआ था वह भागकर माधाराम के घर आ गई. जहां माधाराम के घर के कमरे में एक ही फंदे पर दोनों ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें...

दोनों का नहीं चल रहा पता, घर पहुंचे तो लटके मिले
माधाराम और मगी का कहीं कोई पता नहीं चल रहा था. अफवाह थी कि दोनों एक साथ भाग गए है. ऐसे में माधाराम के परिवार के लोगों ने दोनो को इधर-उधर ढूंढा भी. लेकिन जब माधाराम के घर पहुंचे तो एक कमरे में दोनों के शव एक ही फंदे से लटके मिले. जिसके बाद आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से दोनों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी रखवाया है.

रिपोर्ट पर होगी अग्रिम कार्रवाई
जांच अधिकारी के मुताबिक विवाहित महिला पुरुष के आत्महत्या करने की सूचना पर मौके पर पहुंचे. दोनों शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी रखवाया है. प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. परिजनों की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

प्रेम प्रसंग बना सामूहिक आत्महत्या का कारण
अभी तक की जानकारी ने सामने आया है कि माधाराम और मगी के बीच पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके चलते दोनों परिवारों में आए दिन झगड़ा होता रहता था. इसी बीच दोनों ने मौत को गले लगा दिया.

सामूहिक आत्महत्या के मामलों में बदनाम है बाड़मेर
बाड़मेर में सामूहिक आत्महत्या का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी प्रेम प्रसंग के चलते कई प्रेमी जोड़ों ने मौत को गले लगाया है. दूसरी तरफ घरेलू हिंसा से प्रताड़ित विवाहित महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ टांके में कूदकर भी सामूहिक आत्महत्याएं की है. आत्महत्या को रोकने के लिए बाड़मेर की पुलिस और प्रशासन एनजीओ के माध्यम से अभियान भी चला रहे हैं. लेकिन सामूहिक आत्महत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही. हालांकि सामूहिक आत्महत्याओं के मामलों में कमी जरुर आई है.लेकिन अभी भी बाड़मेर सामूहिक आत्महत्याओं के लिए बदनाम है.

सवाई माधोपुर: ज्वैलर को बातों में फंसाकर लूट लिए 10 लाख के गहने! शातिर बदमाशों ने अपनाई यह ट्रिक

    follow on google news
    follow on whatsapp