ओबीसी आरक्षण पर बोले बेनीवाल, कहा- हरीश चौधरी राजनीति कर रहे

ललित यादव

Obc Reservation in Rajasthan: राजस्थान में ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को लेकर सियासी घमासान लगातार जारी है. पंजाब कांग्रेस प्रभारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी ओबीसी आरक्षण की विगंतियों को लेकर लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे है. इसी बीच रालोपा सुप्रीमो और नागौर सांसद ने बयान जारी कर कहा […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Obc Reservation in Rajasthan: राजस्थान में ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को लेकर सियासी घमासान लगातार जारी है. पंजाब कांग्रेस प्रभारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी ओबीसी आरक्षण की विगंतियों को लेकर लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे है. इसी बीच रालोपा सुप्रीमो और नागौर सांसद ने बयान जारी कर कहा है कि हरीश चौधरी जाट आरक्षण की मांग के वक्त पक्ष में नहीं थे. अब जब उनकी राजनीतिक जमीन खिसकती जा रही है, ऐसे में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर हरीश चौधरी अपनी राजनीति कर रहे है. हनुमान बेनीवाल के इस बयान के बाद हरीश चौधरी ने हनुमान बेनीवाल पर पलटवार किया है.

बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे हरीश चौधरी ने एक सभा को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल पर नाम लिए बिना ही निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को लेकर जो विवाद और राजनीति कर मुद्दे को भटकाने और कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं वे इसका हिस्सा ना बने. उन्होंने कहा कि मेरी किसी से नहीं बनती तो नहीं बनेगी. अपनी लड़ाई किसी और वक्त लड़ लेंगे कृपया इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करें.

हरीश चौधरी न आगे कहा कि ओबीसी आरक्षण मामले को लेकर विवाद पैदा करवाने से युवाओं को मदद नहीं मिल रही है और मुद्दा कमजोर हो रहा है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ओबीसी आरक्षण विसंगतियों के मामले में विवाद पैदा नहीं करें. साथ ही हरीश चौधरी ने कहा कि हम अपनी राजनीति की लड़ाई दूसरे तरीके से लड़ लेंगे, चाहे कोई वोट दे या ना दें. यह प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य का सवाल है. बिना नाम लिए ही बेनीवाल को जवाब देते हुए चौधरी ने कहा कि जाट आरक्षण की मांग में जो नेता और लोग शामिल थे, उन लोगों से पूछ ले कि हरीश चौधरी जाट आरक्षण के पक्ष में थे या विरोध में.

यह भी पढ़ें...

हरीश चौधरी ने कहा कि कैबिनेट की गोपनीयता भंग होना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं भी कैबिनेट में रहा हूं और जो साथी कैबिनेट में थे उनको पता है कि युवाओं के प्रत्येक मुद्दे पर हरीश चौधरी युवाओं के साथ रहा है और आगे भी रहेगा.

हरीश चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपको यह तय करना होगा कि आप आग लगाने वालों में हो या आग बुझाने वालों में यह समझना जरूरी है. विवाद से किसी की कोई तरक्की कभी नहीं हुई है. चौधरी ने कहा कि यह श्रेय वसुंधरा को दे देना, हनुमान बेनीवाल को दे देना या किसी और को दे देना. लेकिन ओबीसी विसंगतियों पर एकजुटता दिखाना जरूरी है.

आपको बता दें कि बाड़मेर के बायतु में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की गाड़ी पर पथराव होने के बाद से ही हनुमान बेनीवाल हरीश चौधरी पर कई बार बयानबाजी करते नजर आए हैं. वही इस घटना को लेकर बायतु थाने में हरीश चौधरी समेत उनके समर्थकों के खिलाफ मामला भी दर्ज है.

कंटेंट: दिनेश बोहरा

    follow on google news
    follow on whatsapp