बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को जेपी नड्डा की हरी झंडी, गहलोत सरकार से लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर लगाए आरोप

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

BJP parivartan yatra started in rajasthan: बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा (parivartan yatra) को सवाई माधोपुर में बीजेपी (bjp) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (jp nadda) ने हरी झंडी दिखाई. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने गहलोत सरकार को कई मुद्दों पर घेरा. भ्रष्टाचार से लेकर राज्य में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर नाकाम बताते हुए सीएम पर जमकर हमला भी बोला. नड्डा ने कहा कि राजस्थान में यह गहलोत सरकार नहीं है, घर को लूटने वाली सरकार है. ये सरकार भ्रष्टाचार करके दिल्ली के अपने आकाओं को खुश करने और उनकी जेब भरने का काम करती है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए की सरकार में 12 लाख करोड़ रुपए का घोटाला हुआ. 2जी घोटाला, कोल घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, इस तरह इन्होंने अनगिनत घोटाले किए. इसलिए इनको देश से कोई लेना-देना नहीं, सिर्फ अपने भ्रष्टाचार को छुपाने और अपने परिवार को बचाने के लिए कर रहे हैं. राजस्थान शांति प्रिय प्रदेश कहलाता था, वो आज बलात्कार, अनाचार, अत्याचार के रूप में जाना जा रहा है. इसलिए अब ये राजस्थान सहने वाला नहीं है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में यह गहलोत सरकार नहीं है, घर को लूटने वाली सरकार है. ये सरकार भ्रष्टाचार करके दिल्ली के अपने आकांओं को खुश करने और उनकी जेब भरने का काम करती है. राजस्थान की जनता वादाखिलाफी करने वाली कांग्रेस सरकार को हमेशा-हमेशा के लिए विदा करने जा रही है. महागठबंधन वाले मोदी जी को इसलिए हटाना चाहते हैं क्योंकि उन सब को देश की नहीं, बल्कि सिर्फ अपने परिवार की चिंता है. यहां की भूमि ने हमेशा एक नई दिशा और नई दृष्टि दी है. उसी से प्रेरणा लेकर हम इस परिवर्तन संकल्प यात्रा को सफलता की ओर और राजस्थान की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का संकल्प लेकर इस यात्रा को प्रारंभ कर रहे हैं. इनको राजस्थान से कोई मतलब नहीं है, इसलिए ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है.

प्रतापगढ़ की घटना से मानवता शर्मसार- नड्डा

नड्डा ने प्रतापगढ़ की घटना की निंदा भी की और कहा कि किस तरह मानवता को शर्मसार किया गया. राजस्थान में हर दिन महिलाओं का अपमान हो रहा है और अशोक गहलोत की सरकार चुप और मूकदर्शक बनी हुई है. चाहे अलवर की घटना, भीलवाड़ा की घटना, बाड़मेर, चूरू, सब जगह जघन्य अपराध और नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. कहीं बलात्कार कर जला देना, कहीं भट्ठियों में जला देना, कहीं एसिड डाल कर जला देना, कहीं एसिड डालकर कुंए में फेंक देना. महिला उत्पीड़न में राजस्थान नंबर वन है. प्रतिदिन राजस्थान में औसतन 19 मामले आ रहे हैं. बलात्कार के लगभग 22 प्रतिशत मामले अकेले राजस्थान में हो रहा है. ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ की घटना को लेकर भड़कीं दीया कुमारी, पुलिस से लेकर गहलोत सरकार पर उठाए सवाल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT