वसुंधरा राजे, शेखावत और राठौड़ में बीजेपी का लोकप्रिय चेहरा कौन? सर्वे में सामने आई ये बात

राजस्थान तक

Who is the popular face of BJP: राजस्थान (rajasthan news) में विधानसभा चुनाव (assembly election) से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच मतभेद का मसला पूरी तरह सुलझ गया है. जिसके बाद कांग्रेस भी पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है. वहीं, बीजेपी में आंतरिक कलह […]

ADVERTISEMENT

36 कौम को साधने में जुटी वसुंधरा राजे, बोलीं- मैं राजपूत की बेटी, जाटों की बहू और गुर्जरों की समधन
36 कौम को साधने में जुटी वसुंधरा राजे, बोलीं- मैं राजपूत की बेटी, जाटों की बहू और गुर्जरों की समधन
social share
google news

Who is the popular face of BJP: राजस्थान (rajasthan news) में विधानसभा चुनाव (assembly election) से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच मतभेद का मसला पूरी तरह सुलझ गया है. जिसके बाद कांग्रेस भी पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है. वहीं, बीजेपी में आंतरिक कलह के चलते संगठन में बिखराव के कयास लग रहे हैं. जहां एक ओर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. वहीं, सीएम दावेदारों की लंबी फेहरिस्त ने पार्टी में चिंता की लकीरें बढ़ा दी है.

इस बीच वसुंधरा राजे की लोकप्रियता को लेकर भी बड़ी रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें 36 फीसदी लोगों ने माना है कि राजे पार्टी का मुख्य चेहरा है. जबकि उनके प्रतिद्धंदी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के पक्ष में 9 फीसदी लोग है. जबकि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को लेकर भी बात सामने आई है.

दरअसल, एबीपी-सी वोटर सर्वे में पूछा गया कि राजस्थान बीजेपी का मुख्य चेहरा कौन होना चाहिए? जिसके जवाब में वसुंधरा राजे के पक्ष में 36 फीसदी और गजेंद्र सिंह शेखावत के पक्ष में 9 फीसदी लोगों ने वोट किया है. वहीं, राजेंद्र राठौड़ को 8 फीसदी, अर्जुन मेघवाल को 7 फीसदी और 33 फीसदी लोग इन नेताओं में से किसी के पक्ष में नहीं है. जबकि 7 फीसदी लोगों का स्पष्ट रूख नहीं है.

वहीं, आज राजस्थान समेत कई 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक आज होगी. पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक बुलाई गई है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम चुनावों की तैयारियों को देखते हुए बीजेपी की इस बैठक में रणनीति पर चर्चा होगी. इस बैठक में पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 15 चुनाव समिति के सदस्य शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ेंः राजस्थान समेत 5 राज्यों के चुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक आज, वसुंधरा राजे को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी?

    follow on google news
    follow on whatsapp