राजस्थान की इस पार्टी ने जारी की अपने 9 प्रत्याशियों की सूची, यहां देखें किसको कहां से मिला टिकट
BTP released list of 9 candidates: राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election) के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इसमें बीजेपी ने 41 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. अब प्रदेश में एक और पार्टी ने 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है. […]
ADVERTISEMENT

BTP released list of 9 candidates: राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election) के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इसमें बीजेपी ने 41 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. अब प्रदेश में एक और पार्टी ने 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है.
भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने उदयपुर और बांसवाड़ा से दो-दो और डूंगरपुर, झालावाड़, बाड़मेर, पाली और सलूंबर जिले से एक-एक विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. पार्टी ने एक प्रेसनोट जारी करके यह जानकारी साझा की है.
विधानसभा सीट उम्मीदवार का नाम
- खेरवाड़ा प्रवीण परमार
- बागीदोरा बसंत गरासिया
- चौरासी रणछोड तबियाड
- झाडोल डॉ. देव डामोर
- कुशलगढ़ देवचंद मावी
- मोरथला राजकुमार कटारा
- शिव तगाराम भील
- बाली मुगलाराम
- सलूम्बर प्रकाश खराड़ी
यह भी पढ़ें...
पिछले चुनाव में BTP ने जीती थीं 2 सीटें
2018 के विधानसभा चुनाव में बीटीपी के 2 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. चौरासी विधानसभा सीट से राजकुमार रोत और सागवाड़ा सीट से रामप्रसाद डिंडोर ने जीत हासिल कर सबको चौंका दिया था. वहीं प्रदेश की गहलोत सरकार के अस्थिर होने के समय भी बीटीपी के दोनों विधायकों ने सरकार को समर्थन दिया था.
यह भी पढ़ें: Rajasthan में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की डेट हुई घोषित, जानें पूरी डिटेल