राजस्थान में नेटबंदी का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, होली के बाद होगी सुनवाई
Rajasthan News: राजस्थान मे रीट परीक्षा को लेकर नेटबंदी के मामले में बवाल मचा हुआ है. पेपर लीक को रोकने के नाम पर राज्य सरकार की इस कवायद पर विवाद जारी है. अब इंटरनेट शटडाउन का यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है. याचिकाकर्ता की ओर से नेटबंदी को लेकर दायर याचिका पर चीफ […]
ADVERTISEMENT

Rajasthan News: राजस्थान मे रीट परीक्षा को लेकर नेटबंदी के मामले में बवाल मचा हुआ है. पेपर लीक को रोकने के नाम पर राज्य सरकार की इस कवायद पर विवाद जारी है. अब इंटरनेट शटडाउन का यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है. याचिकाकर्ता की ओर से नेटबंदी को लेकर दायर याचिका पर चीफ जस्टिस ने होली के बाद सुनवाई करने के लिए कहा है. इससे पहले वकील विशाल तिवारी का कहना था कि इंटरनेट शटडाउन करने की वजह से सभी काम प्रभावित होते है.
राजस्थान मे इंटरनेट शटडाउन को लेकर वकील विशाल तिवारी ने याचिका दायर करते हुए कहा कि इंटरनेट शटडाउन व्यक्ति के मूल अधिकारों का हनन है. जिस पर सीजेआई ने कहा कि अब तो 3 दिनों का शटडाउन हो चुका है, अभी जल्द सुनवाई की क्या जरूरत है? याचिककर्ता वकील ने कहा कि राजस्थान में यह डेली रूटीन बन गया है.
याचिका में कहा गया है कि 25 से 27 फरवरी तक राजस्थान के कई जिलों मे इंटरनेट शटडाउन किया गया था. जिसकी वजह से अदालतों का काम प्रभावित हुआ और साथ ही इमरजेंसी काम भी प्रभावित हुए. इस याचिका में सभी राज्यों को पक्षकार बनाते हुए कहा गया है कि शटडाउन के लिए कोई तार्किक आधार होना चाहिए.
यह भी पढ़ें...
यह भी पढ़ेः पेपर लीक मामले में पुलिस ने धर दबोचा एक और आरोपी, मामले में हुआ नया खुलासा, जानें