सीएम गहलोत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, उपेन यादव ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, रखी ये मांगें
Ashok Gehlot vs Upen Yadav: राजस्थान में साल के आखिरी में विधानसभा (Rajasthan Election 2023) चुनाव है और इसमें युवाओं की अहम भूमिका होगी. लेकिन उससे पहले प्रदेश का हुआ हताश और निराश है, क्योंकि कई भर्तियों की नियुक्तियाँ अटकी पड़ी है, तो कई भर्तियां ही अटकी हुई है. ऐसे में युवा बेरोजगारों ने वर्तमान […]
ADVERTISEMENT

Ashok Gehlot vs Upen Yadav: राजस्थान में साल के आखिरी में विधानसभा (Rajasthan Election 2023) चुनाव है और इसमें युवाओं की अहम भूमिका होगी. लेकिन उससे पहले प्रदेश का हुआ हताश और निराश है, क्योंकि कई भर्तियों की नियुक्तियाँ अटकी पड़ी है, तो कई भर्तियां ही अटकी हुई है. ऐसे में युवा बेरोजगारों ने वर्तमान कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दिया.
बेरोजगारों के नेता उपेन यादव (Upen Yadav) ने कहा कि एक लाख पदों पर नई भर्तियां की विज्ञप्ति जारी करने, प्रक्रियाधीन भर्तियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने, विभिन्न भर्तियों के नियम संशोधन की अधिसूचना जारी करने और तमाम लंबित भर्तियों सहित युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगो को जल्द पूरा करने की मांग को लेकर धरना दिया है. यदि सरकार युवाओं की सुनती है तो ठीक अन्यथा आगामी चुनावों में राज्य सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा. क्योंकि इस बार चुनावो में अहम भूमिका युवा बेरोजगारों की होगी और जीत की चाबी भी युवा बेरोजगारो के पास होगी. ऐसे में समय रहते कांग्रेस सरकार युवाओं की ओर ध्यान दे.
इन मांगों को लेकर प्रोटेस्ट
- नई 1 लाख भर्तियों का विभाग वर्गीकरण, विज्ञप्ति और परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाए.
- सेकंड ग्रेड विशेश शिक्षकों की भर्ती 2000 पदों पर निकाली जाए.
- अध्यापक भर्ती लेवल 2, वरिष्ठ अध्यापक व स्कूल व्याख्याता तथा पीटीआई भर्ती सहित अन्य प्रक्रियाधीन भर्तियों की नियुक्ति प्रक्रिया आचार संहिता हो.
- पंचायती राज Jen भर्ती के नियम संशोधन जल्द से जल्द किए जाए और भर्ती की विज्ञप्ति जल्द जारी की जाए.
- रीट अध्यापक भर्ती 2016 साइंस मैथ की 494 पदों पर एक और सूची जारी की जाए. रीट पात्रता परीक्षा की तिथि व विज्ञप्ति जारी की जाए.
- सामान्य शिक्षा विभाग में नई कंप्यूटर अनुदेशक, पीटीआई भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाए.
- अध्यापक भर्ती में लेवल 2 में 4500 पदों को वापस जोड़ा जाए.
- अध्यापक भर्ती में ज्वॉइन करके त्यागपत्र देने वाले अभ्यर्थियों के पदों पर एक और सूची जारी करने का प्रावधान किया जाए.
- आईटीआई कनिष्ठ अनुदेशक, एसआई और संस्कृत शिक्षा विभाग की अध्यापक भर्ती कंप्यूटर अनुदेशक, लाइब्रेरियन,पीटीआई भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो.
- फायरमैन भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए.
- आजीविका विभाग की व्यक्ति संदर्भ पशु संदर्भ अभ्यर्थियों की सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
- अध्यापक भर्ती लेवल 1 के रिक्त पदों पर एक और सूची जल्द से जल्द जारी की जाए.
- वनरक्षक, BCI 610, MVSI भर्ती का परिणाम जल्द से जल्द जारी करके चयनितों को नियुक्ति दी जाए.
- आरपीएससी कॉलेज लाइब्रेरियन भर्ती 2023 में गुड एकेडमी नियम हटाया जाए.
- पशु चिकित्सक भर्ती, AAO भर्ती का साक्षात्कार जल्द से जल्द करवाए जाए.
- नई फर्स्ट ग्रेड और सेकंड ग्रेड में पदों की संख्या बढ़ाकर जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी की जाए.
- बिजली विभाग रोडवेज विभाग की भर्तियों की विज्ञप्तियां जल्द से जल्द जारी की जाए.
- फर्जी डिग्री, डिप्लोमा, फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट, फर्जी खेल प्रमाण पत्र के खिलाफ सरकार तत्काल कानून लेकर आए.
- भर्ती परीक्षाओं का पेपर बनाने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए और उत्तर व प्रश्नों में गलती करने की सजा युवा बेरोजगारों को ना मिले बल्कि पेपर बनाने वालों के खिलाफ कानूनी और आर्थिक दंड का प्रावधान किया जाए.
- कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में शिथिलता दी जाए.
- युवा बेरोजगारों से हुए समझौते की मांगे और युवा बेरोजगार महासम्मेलन की सभी मांगों को पूरा किया जाए.
- आगामी सभी भर्ती परीक्षाए लिखित परीक्षा के माध्यम से करवाई जाए और मेरिट प्रथा को समाप्त की जाए.
- पंचायत राज एलडीसी 2013- 6029 पदों पर और नर्सिंग भर्ती 2013 को पूरी की जाए.
- पशुधन सहायक, पशुपरिचर, सेंट्री इंस्पेक्टर, 4th ग्रेड कर्मचारी, एलडीसी, लाइब्रेरियन, पैरामेडिकल संवर्ग की डायलिसिस, ब्लड बैंक, ऑपरेशन थिएटर, कैथ लैब, एंडोस्कोपी ECG इमरजेंसी ट्रॉमा टेक्नोलॉजी .
- CHO भर्ती परीक्षा पेपरलीक मामले युवा बेरोजगारों के साथ न्याय किया जाए.
- राज्य सरकार ने अध्यापक भर्ती में TSP में पद बढ़ाने की घोषणा की थी. उन पदों को बढ़ाने की घोषणा को सरकार तत्काल पूरा करें.
- रीट 2018 की एक और सूची जारी की जाए.
- पीटीआई फर्स्ट ग्रेड और सेकंड ग्रेड भर्ती का परिणाम जारी किया जाए.
- पुस्तकालय अध्यक्ष भर्ती 2022 और प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 की प्रतीक्षा सूची जारी की जाए.
- खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2022 में बजट में घोषित 100 पदों को जोड़ा जाए.