सीएम गहलोत का बयान- मेरा बस चले तो रेपिस्ट और हत्यारों का सिर मुंडवाकर बाजार में घुमाऊं

शरत कुमार

Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रेपिस्ट और हत्यारों को सिर मुंडवाकर बाजार में घुमाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कि सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया कि अपराधियों को हथकड़ी मत लगाओ. मेरा बस चले तो मैं तो रेपिस्ट और हत्यारों को सिर मुंडाकर भरे बाजार में घुमाऊं. उदयपुर में पत्रकारों से बातचीत के […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रेपिस्ट और हत्यारों को सिर मुंडवाकर बाजार में घुमाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कि सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया कि अपराधियों को हथकड़ी मत लगाओ. मेरा बस चले तो मैं तो रेपिस्ट और हत्यारों को सिर मुंडाकर भरे बाजार में घुमाऊं. उदयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजस्थान में भ्रष्टाचारियों के नाम उजागर नहीं करने के एंटी करप्शन ब्यूरो के आदेश का भी सीएम ने बचाव किया. गहलोत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश था. इसे लेकर अधिकारियों ने यह निर्देश निकाले हैं.

दरअसल, जिस तरह से एंटीकरप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचारियों के नाम उजागर नहीं करने के आदेश निकाला. उसके बाद राजस्थान में बवाल मचा हुआ है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं बाहर हूं. मैं जयपुर जाकर मामला देखूंगा. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मगर प्रेस पर पाबंदी नहीं रहेगी. आप लोग जिस तरह से रिपोर्टिंग कर रहे हो उसी तरह से करते रहो. हमारी सरकार ने तो रिकॉर्ड बनाया भ्रष्टाचारियों को पकड़ने में. हमने तो कलेक्टर और एसपी भी पकड़े .

गहलोत ने कहा कि हमारी जानकारी में आया है कि तीन जजों की बेंच ने सुप्रीम कोर्ट में इस तरह का कोई फैसला दिया था. अब सुप्रीम कोर्ट तो यह भी फैसला दे देती है कि अपराधियों के हथकड़ी नहीं लगाया जाए. इस तरह के फैसलों से अपराधियों का मनोबल बढ़ता है. हमारा बस चले तो जिस तरह से रेप और हत्या की घटनाए हो रही है, मैं आरोपियों को बाजार में घुमाओ और उनका सिर मुंडवा दूं. ताकि लोग उनको देखें.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के रण पर केजरीवाल की नजर, बीजेपी-कांग्रेस का बिगाड़ेगी खेल या तीसरा मोर्चा बनेगी AAP! जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp