धौलपुर: जिले की 4 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी को मिले 30 प्रत्याशियों के आवेदन

Umesh Mishra

Claims of Congress candidates in the Legislative Assemblies of Dholpur district: राजस्थान (rajasthan news) में कुछ महीनों बाद विधानसभा (rajasthan assembly election 2023) चुनाव होने जा रहे हैं.चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. साथ ही राजनेताओं ने भी अपने अपने दौरे शुरू कर दिए हैं.राजनैतिक पार्टियों ने चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों […]

ADVERTISEMENT

Legislative Assemblies of Dholpur district: धौलपुर: 4 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी को मिले 30 प्रत्याशियों के आवेदन.
Legislative Assemblies of Dholpur district: धौलपुर: 4 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी को मिले 30 प्रत्याशियों के आवेदन.
social share
google news

Claims of Congress candidates in the Legislative Assemblies of Dholpur district: राजस्थान (rajasthan news) में कुछ महीनों बाद विधानसभा (rajasthan assembly election 2023) चुनाव होने जा रहे हैं.चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. साथ ही राजनेताओं ने भी अपने अपने दौरे शुरू कर दिए हैं.राजनैतिक पार्टियों ने चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों से आवेदन लेने भी शुरू कर दिए हैं.साथ ही पार्टियां विधानसभा क्षेत्रवार अपने स्तर पर सर्वे भी करा रही हैं कि जीतने वाले प्रत्याशी को ढूंढा जा सके. प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों को लेकर कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. जिसके चलते जमीनी स्तर सर्वे और पार्टियों के नेता कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर फीडबैक ले रहे हैं.

धौलपुर (dholpur news) जिले की चार विधानसभाओं की बात करें तो कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए 30 प्रत्याशियों ने अपने अपने आवेदन ब्लॉक और जिला लेवल पर दिए हैं, जिनमें दो विधानसभा क्षेत्रों में कुल 27 आवेदन आए हैं. वहीं दो विधानसभा सीटों पर तीन आवेदन आए हैं. चारो विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायकों ने भी अपने अपने आवेदन प्रस्तुत कर दिए हैं.

जिला कांग्रेस के मुताबिक अभी जिला लेवल पर बैठक होनी हैं.बैठक में कांग्रेस पर्यवेक्षक एवं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और धीरज गुर्जर शामिल होंगे. जिसके बाद बैठक में आवेदनों पर निर्णय लिया जाएगा और टिकिट मांग रहे प्रत्याशियों की नब्ज टटोली जायेगी. धौलपुर की चार सीट धौलपुर, बाड़ी, बसेड़ी, एससी और राजाखेड़ा के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष को कुल 30 प्रत्याशियों ने टिकट के लिए आवेदन किया है.

धौलपुर से 15 दावेदार

धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से 15 प्रत्याशियों ने आवेदन प्रस्तुत किये हैं. जिनमें वर्तमान विधायक शोभारानी कुशवाह, पूर्व प्रधान देवेंद्र उर्फ मोनू जादौन, कांग्रेस नेता अमित मुदगल, प्रशांत उर्फ प्रिंस हुंडावाल, सेवादल की जिलाध्यक्ष समृद्धि दीक्षित,पीसीसी सदस्य धर्मेंद्र शर्मा, धनेश जैन, शालिनी शर्मा, राजेंद्र सिंह गुर्जर, इसरार खान, डॉ.जाहिदा शवनम, पूर्व सभापति कमल कंषाना, आजाद खान, दिनेश त्यागी, हाजी अजमेरी खान शामिल हैं.

यह भी पढ़ें...

बसेड़ी से भी 1 दर्जन ने की दावेदारी

बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र से एक दर्जन प्रत्याशियों ने आवेदन प्रस्तुत किया है.जिसमें वर्तमान विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, सांसद का चुनाव लड़ चुके संजय कुमार जाटव, बद्री प्रसाद जाटव, विश्राम लाल बैरवा, राजवीर, भरतलाल जाटव, जगन्नाथ प्रसाद कोली, होतम सिंह, रामखिलाड़ी, डालचंद्र खटीक, रूप सिंह पहाड़िया, किरोड़ीलाल जाटव शामिल हैं. बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने आवेदन प्रस्तुत किये हैं.जिनमे वर्तमान विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और भरतपुर के रूपवास उदय सिंह गुर्जर शामिल हैं और राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से मात्र एक आवेदन वर्तमान विधायक रोहित बोहरा ने प्रस्तुत किया है.

यह भी पढ़ें:

झालरापाटन सीट से वसुंधरा राजे को कौन देगा चुनौती? कांग्रेस में मच गई दावेदारों की होड़!

 

    follow on google news