Dholpur: हॉस्पिटल में इस पर शुरू हो गया था झगड़ा, फिर पुलिस ने उठाया डंडा तो आगे-आगे भागे लोग
मामला जिले के सैपऊ उपखंड के सरकारी अस्पताल का है. जहां लुधपुरा गांव की रहने वाली 30 वर्षीय मालती पत्नी संजीव की बीमारी के दौरान मंगलवार की रात को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.
ADVERTISEMENT

Dholpur News: धौलपुर जिले में एक महिला की मौत हो जाने के बाद अस्पताल में ही ससुराल और पीहर पक्ष के लोगो में झगड़ा हो गया और दोनों तरफ से जम कर दे दनादन शुरू हो गई. अस्पताल हुए झगड़े की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों से समझाइश कर उनको अस्पताल से खदेड़ कर मामले को शांत कराया. पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी हैं.
मामला जिले के सैपऊ उपखंड के सरकारी अस्पताल का है. जहां लुधपुरा गांव की रहने वाली 30 वर्षीय मालती पत्नी संजीव की बीमारी के दौरान मंगलवार की रात को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत होने पर ससुराली जन पीहर पक्ष के लोगों के साथ मृतका के शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले आए. अंतिम संस्कार के समय पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर महिला को मारने का आरोप लगाते हुए अंतिम संस्कार रुकवा दिया. ससुराली जनों और पीहर पक्ष के लोगों के बीच झगड़ा बढ़ता देख रात को ही सैंपऊ थाना पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस कर रही मामले की जांच
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सैपऊ अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया लेकिन बुधवार को अस्पताल में पोस्टमार्टम कार्रवाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया और दोनों पक्षों के लोगों में मारपीट शुरू हो गई. पुलिस ने अस्पताल में दोनों पक्षों के लोगों से समझाइश कर मामला शांत कराया लेकिन फिर भी पीहर पक्ष के लोग मृतका की दो बेटियों के नाम जमीन कराने की मांग पर अड़ गए. इस दौरान ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतका के पति के नाम ना के बराबर जमीन हैं और बेटियों को रखने और शादी विवाह करने के लिए तैयार है. पुलिस की समझाइश के बाद दोनों पक्ष पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए. पुलिस ने दोनों पक्षों की सहमति के बाद पोस्टमार्टम करा कर शव को ससुराल पक्ष को सौंप दिया है. पुलिस ने बताया कि ममला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.