Dholpur: घर में छुपकर आराम फरमा रहा था 8 फीट लंबा अजगर, घरवालों ने पास जाकर देखा तो...

Umesh Mishra

Dholpur: धौलपुर में बरसात ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. वहीं दूसरी तरफ जीव-जंतु भी घरों में प्रवेश कर रहे हैं. ताजा मामला धौलपुर शहर के बाड़ी रोड पर पीतांबरा पीठ कॉलोनी में देखने को मिला.

ADVERTISEMENT

Dholpur
Dholpur
social share
google news

Dholpur: धौलपुर में बरसात ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. वहीं दूसरी तरफ जीव-जंतु भी घरों में प्रवेश कर रहे हैं. ताजा मामला धौलपुर शहर के बाड़ी रोड पर पीतांबरा पीठ कॉलोनी में देखने को मिला. जहां मंगलवार को एक मकान के अंदर आठ फीट का लंबा अजगर घुस आया. जिससे लोगों में दहशत फैल गई.

लोगों ने अजगर निकलने की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया. टीम ने अजगर को वन विहार के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है. अजगर का रेस्क्यू हो जाने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली.

घर में दिखाई दी हलचल

बता दें कि पुलिस हैड कांस्टेबल अशोक कुशवाहा के मकान में उसके परिजनों को सांप की हलचल दिखाई दी. जब परिजनों ने पास जाकर देखा तो करीब आठ फीट लंबा अजगर दिखाई दिया. जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. 

यह भी पढ़ें...

30 मिनट तक करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

वनपाल राधाकृष्ण शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे. करीब आधा घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को वन विहार के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया हैं.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp