धौलपुर में दहेज के सामान की क्वालिटी खराब बताकर फंसा दूल्हा, दुल्हन पक्ष ने दिया ऐसा सरप्राइज, माफी मांगकर भागी बारात!
Dholpur: राजस्थान के धौलपुर जिले से एक शादी समारोह का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दहेज के सामान की क्वालिटी को लेकर दूल्हा नाराज हो गया और दुल्हन को लेकर जाने से इनकार कर दिया.
ADVERTISEMENT

Dholpur: राजस्थान के धौलपुर जिले से एक शादी समारोह का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दहेज के सामान की क्वालिटी को लेकर दूल्हा नाराज हो गया और दुल्हन को लेकर जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद वधु पक्ष ने दूल्हा को बंधक बना लिया. पंचायत और पुलिस की मध्यस्थता के बाद राजीनामा हुआ. फिर दुल्हन की विदाई संभव हो सकी.
दरअसल, मामला सैंपऊ थाना क्षेत्र के खपरैला गांव का है, जहां बुधवार को खपरैला निवासी राजू की दो बेटियों की शादी थी. बारात धौलपुर जिले के कोलुआ का पुरा गांव से आई थी. शादी की सभी रस्में शांतिपूर्वक संपन्न हो चुकी थीं, लेकिन गुरुवार को जब बड़ी बेटी की विदाई हो रही थी, तभी दहेज में मिले सामान को देखकर दूल्हा भड़क गया. उसने नाराजगी जताते हुए दुल्हन को अपने साथ ले जाने से इनकार कर दिया.
मामला गरमाया तो दूल्हे को बंधक बनाया
इससे वधु पक्ष के लोग हैरान रह गए और देखते ही देखते मामला गरमा गया. वधु पक्ष ने गुस्से में आकर दूल्हे को बंधक बना लिया और बारात की विदाई रोक दी. काफी देर तक दोनों पक्षों में पंचायत चलती रही, लेकिन जब बात नहीं बनी तो पुलिस को बुलाना पड़ा. सैंपऊ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला शांत कराया.
यह भी पढ़ें...
वधु पक्ष ने भी रख दी अनोखी डिमांड
पंचायत के दौरान वधु पक्ष ने एक अनोखी मांग भी रख दी, जिसमें उन्होंने कहा कि दूल्हे के हिस्से की जमीन दुल्हन के नाम की जाए ताकि भविष्य में कोई धोखा न हो. हालांकि, यह मांग नहीं मानी गई. आखिरकार पुलिस की मध्यस्थता से राजीनामा कराया गया, जिसके बाद दूल्हे ने सबके सामने माफी मांगी और दुल्हन को विदा कराकर ले गया.