हाथों से चल रहा था दिव्यांग तो सीट से खड़े हो गए IAS अधिकारी, फिर दिखाई ऐसी दरियादिली, Video वायरल

विशाल शर्मा

Rajasthan News: जहां एक तरफ प्रशासनिक अधिकारी आम नागरिकों पर अपना रोब झाड़ते हुए दिखाई देते हैं, उसके उलट आईएएस अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने दिव्यांग के प्रति संवेदना दिखाई. राजस्थान के जयपुर में जन सुनवाई के दौरान जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एक दिव्यांग को हाथों के बल चलते देख उसे बराबर टेबल पर […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Rajasthan News: जहां एक तरफ प्रशासनिक अधिकारी आम नागरिकों पर अपना रोब झाड़ते हुए दिखाई देते हैं, उसके उलट आईएएस अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने दिव्यांग के प्रति संवेदना दिखाई. राजस्थान के जयपुर में जन सुनवाई के दौरान जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एक दिव्यांग को हाथों के बल चलते देख उसे बराबर टेबल पर बैठाया और उसकी फरियाद सुन आश्वासन भी दिया. कलेक्टर की इस दरियादिली को देख दिव्यांग भी भावुक हो गया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि जयपुर में 16 मार्च को जिला परिषद सभागार में हुई जन सुनवाई में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के पास किशनगढ़ रेनवाल के रहने वाले दिव्यांग ओमप्रकाश कुमावत फरियाद लेकर पहुंचे थे. तब दिव्यांग को देख एकबारगी कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित कुर्सी से खड़े हो गए. फिर दिव्यांग ओमप्रकाश को पहले बराबर अपने सामने टेबल पर बैठाया और उसे पानी पिलाकर तसल्ली से उसकी फरियाद सुनी.

दिव्यांग ओमप्रकाश कुमावत ने कलेक्टर को बताया कि हम दो भाई दिव्यांग होने के कारण जमीन पर घिसट-घिसट कर चलते हैं. इस दौरान बाकी समय तो हम जैसे-तैसे निकाल लेते हैं, लेकिन बारिश का समय हमारे लिए बहुत ही कष्टमय हो जाता है, क्योंकि हमारे घर के सामने की सड़क ऊंची बनी हुई होने के कारण बारिश का पानी घर में भर जाता है. इसलिए जो उनके घर के सामने की सड़क है उसे 2-3 फिट खोदकर बनाया जाए, जिससे उनके घर का पानी बाहर निकल सके.

यह भी पढ़ें...

यही नहीं, दिव्यांग ओमप्रकाश यहीं फरियाद लेकर पचकोड़िया में सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी यह शिकायत कर चुके हैं. सीएम ने उसकी परेशानी सुनी और आधिकारियो को आदेश दिया लेकिन मुख्यमंत्री के कहने पर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. ऐसे में वह कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के आगे फरियाद लेकर पहुंचे जहां कलेक्टर ने आश्वासन देकर जल्द ही समस्या का निस्तारण करने का भरोसा दिलाया है.

यहां पढ़िए धारीवाल का बयान जब उन्होंने लिया यू-टर्न, सदन में मचा हंगामा

    follow on google news
    follow on whatsapp