उदयपुरः राजस्थान की सबसे बड़ी जगन्नाथ रथयात्रा, झांकी में आग लगने से झुलसे 3 लोग
Jagnnath Ratha Yatra in Udaipur: राजस्थान में भगवान जगन्नाथ की सबसे बड़ी रथ यात्रा उदयपुर में निकाली गई. बुधवार को रथ यात्रा जगदीश चौक से शुरू हुई. पूरे शहर का भ्रमण कर भगवान जगन्नाथ फिर से जगदीश चौक पहुंचे. इसी दौरान एक हादसा भी हुआ, जिसमें 3 लोग झुलस गए. दरअसल, जब जगदीश मंदिर से […]
ADVERTISEMENT

Jagnnath Ratha Yatra in Udaipur: राजस्थान में भगवान जगन्नाथ की सबसे बड़ी रथ यात्रा उदयपुर में निकाली गई. बुधवार को रथ यात्रा जगदीश चौक से शुरू हुई. पूरे शहर का भ्रमण कर भगवान जगन्नाथ फिर से जगदीश चौक पहुंचे. इसी दौरान एक हादसा भी हुआ, जिसमें 3 लोग झुलस गए.
दरअसल, जब जगदीश मंदिर से रथ यात्रा रवाना हो रहा था, उससे पहले अखाड़ा प्रदर्शन की झांकी में आग लग गई. इस आग के चलते 3 लोग चपेट में आ गए. उन्हें तुरंत एमबी असप्ताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि को कुछ मिनट में ही काबू में कर लिया गया.
मेवाड़ की परंपरा के अनुसार पहले भगवान जगन्नाथ को निज मंदिर की परिक्रमा में छोटे रथ में घूमाया गया. उसके बाद भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की प्रतिमा मंदिर से जगदीश चौक प्रांगण में लाई गई, जहां हजारों की तादाद में भक्त मौजूद थे. भगवान को रजत रथ में विराजित कराया और श्रंगार करने के बाद महाआरती की गई. इस दौरान पूजा अर्चना करने के लिए मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी जगदीश मंदिर पहुंचे. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ में पूजा-अर्चना करते हुए समूचे मेवाड़ के कल्याण की कामना की गई.
यह भी पढ़ें...
भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए मौजूद भक्तों में उत्साह नजर आया. बता दें कि उदयपुर में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा प्रदेश की सबसे बड़ी और देश की तीसरी बड़ी रथयात्रा है. जगन्नाथपुरी और अहमदाबाद के बाद देश में सबसे बड़ी रथ यात्रा उदयपुर में निकलती है.