डोटासरा के बाद गहलोत के मंत्री का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर बड़ा हमला, सीपी जोशी को बताया नौसिखिया!

Sandeep Mina

Gehlot’s Minister Attack on BJP President CP Joshi: इस साल विधानसभा चुनाव के चलते राजस्थान में अब सियासी चौसर बिछने लगी है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत योजनाओं का ढिंढोरा पीट रहे हैं और योजनाओं से जनता को राहत देने की बात कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी भी अब एक्टिव मोड़ पर […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Gehlot’s Minister Attack on BJP President CP Joshi: इस साल विधानसभा चुनाव के चलते राजस्थान में अब सियासी चौसर बिछने लगी है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत योजनाओं का ढिंढोरा पीट रहे हैं और योजनाओं से जनता को राहत देने की बात कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी भी अब एक्टिव मोड़ पर नजर आ रही है. पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता लगातार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं. बिना किसी चेहरे पर चुनाव लड़ने का मूड बना चुकी पार्टी की कमान मोदी ने अपने हाथों में ले ली है.

बीजेपी का मंथन सवाई माधोपुर में चल रहे थे. खास बात यह थी कि वसुंधरा राजे और किरोड़ी लाल मीणा की एक साथ तस्वीर बातचीत की सामने आए. उसे लेकर कयास भी लग रहे हैं. इन सबके बीच प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है.

परसादी लाल मीणा ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तो राजस्थान में आना ही नहीं चाहिए. इस तरह की भाषा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, जिससे प्रधानमंत्री का पद की गरिमा गिराई है. उन्हें ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. जितना मोदी राजस्थान में दौरा करेंगे, उतना ही कांग्रेस को बढ़त मिलेगी. कर्नाटक में भी यही हुआ था.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस की गुटबाजी पर भी खुलकर बोले मंत्री
वहीं, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री ने भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पर बड़ा वार किया है. उन्होंने कहा कि सतीश पूनिया को जब अध्यक्ष पद से हटाया गया था, तभी से राजस्थान में बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई थी. अब ऐसे नौसिखिए को लेकर आए हैं. इसे राजस्थान की एबीसीडी ही पता नहीं. बीजेपी यह चाहती है कि केंद्रीय बीजेपी राजस्थान में हावी रहे. प्रदेश के नेताओं की ना चले और दिल्ली के नेताओं की यहां चले. गौरतलब है कि इससे पहले भी डोटासरा ने कहा था कि बीजेपी वाले सीपी जोशी को कोई नहीं जानता. कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर मंत्री प्रसाद लाल ने कहा कि पहले भी कोई गुटबाजी नहीं थी और अभी भी नहीं है. उन्होंने कहा कि आगे भी नहीं रहेगी, हमारी नेता सोनिया गांधी है.

गहलोत के खास और यूडीएच मंत्री को घर में ही झेलना पड़ा विरोध, लगे धारीवाल मुर्दाबाद के नारे, Video Viral

 

    follow on google news