दौसा: ट्रेन के आगे कूदा ट्रेनी SI, सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के विवादों में आने से डिप्रेशन में था राजेंद्र सैनी
दौसा में ट्रेनी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सैनी की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गई है, परिजन इसे अवसाद से जुड़ी खुदकुशी मान रहे हैं. परिवार न्याय की मांग कर रहा है और चाहता है कि एसआई भर्ती जैसे मामलों में योग्य युवाओं के साथ इंसाफ हो.
ADVERTISEMENT

दौसा जिले में एक ट्रेनी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सैनी की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मृतक सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ट्रेनी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सैनी की मौत एक हादसा है या फिर आत्महत्या, पूरे मामले में जीआरपी पुलिस प्रथमदृश्टया ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की संभावना जता रही है वहीं परिजनों का कहना है कि राजेंद्र सैनी काफी दिनों से अवसाद में चल रहा था और सब इंस्पेक्टर भर्ती जब रद्द हुई थी तब से ही वो डिप्रेशन में था.
ट्रेनी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सैनी भरतपुर के बल्लभगढ़ का निवासी था और उसका परिवार लंबे वक्त से अलवर के खेड़ली में रह रहा था वहीं राजेंद्र सैनी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में चयनित हुआ था और वर्तमान में धौलपुर पुलिस लाइन में पोस्टेड था. हालांकि जब से सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 विवादों में आई तभी से राजेंद्र सैनी EO भर्ती की तैयारी कर रहा था.
हादसा या खुदकुशी!
ट्रेनी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सैनी दौसा में अपने छोटे भाई के रूम पर आया था , सोमवार की रात वो दोसा रेलवे स्टेशन के समीप जड़ाव फाटक पर चला गया और उसके बाद एक मालगाड़ी के नीचे आ गया. अब ये जांच के बाद पता चलेगा कि ट्रेनी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सैनी ने जान दी है या फिर ये एक हादसा है. अब दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर तमाम नेताओं का पहुंचने का सिलसिला भी जारी है, लोग मृतक एसआई के परिजनों को ढाढस बंधा रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
इधर इस पूरे घटनाक्रम के बाद ट्रेनी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सैनी की एक व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस मार्मिक चैट में राजेंद्र सैनी ने अपने दोस्तों के ग्रुप में लिखा कि "क्या करूं कुछ समझ में नहीं आ रहा" उन्होंने लिखा कि "मैं मेरी शादी करूं या सिस्टर की या आगे की पढ़ाई करूं, कुछ समझ नहीं आ रहा, पापा की तबीयत ऐसी है कि कब स्वर्ग सिधार जाए पता नहीं" हालांकि व्हाट्सएप चैट पर ही उसके एक दोस्त ने ट्रेनी एसआई ने मोटिवेट करने की कोशिश भी की थी.
इंसाफ की मांग
राजेंद्र के एक साथी ने लिखा था - सबको पता है राजू इसका हल किसी के पास नहीं है, इसलिए मजबूत रहिए, दिन अच्छे आयेंगे" लेकिन अब प्रेमी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सैनी की मौत हो चुकी है और अब बहन की शादी की ख्वाहिश भी अधूरी रह चुकी है साथ ही बीमार माता-पिता के बुढ़ापे का सारा भी दुनिया से चला गया है.
परिवार वालों की मांग है कि अब राजेन्द्र की मौत बेकार नहीं जानी चाहिए, एसआई भर्ती परीक्षा को ईमानदारी से पास करने वाले युवाओं के साथ इंसाफ होना ही चाहिए.
रिपोर्ट- संदीप मीणा
ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव में सचिन पायलट की एंट्री, जोशलीन नंदिता चौधरी के समर्थन में पहुंचे