दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव में सचिन पायलट की एंट्री, जोशलीन नंदिता चौधरी के समर्थन में पहुंचे

नितेश तिवारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 2025 में सचिन पायलट ने NSUI उम्मीदवार जोसलीन नंदिता चौधरी के लिए प्रचार किया. साल 2008 के बाद पहली बार NSUI ने महिला प्रत्याशी को अध्यक्ष पद पर उतारा है.

ADVERTISEMENT

DU student election 2025, Sachin Pilot DU campaign, NSUI Josleen Chaudhary, Delhi University DUSU polls, NSUI female candidate
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में सचिन पायलट ने भी एंट्री मार ली है. जोधपुर की जोशलीन नंदिता चौधरी के समर्थन में सचिन पायलट सोमवार को कैंपेनिंग करने पहुंचे. पायलट NSUI के सभी कैंडिडेट्स के लिए वोट मांगने पहुंचे.

सचिन पायलट ने मिरांडा हाउस, लॉ सेंटर और हिंदू कॉलेज में रैली कर रहे हैं. एनएसयूआई के पैनल में जोधपुर की जोशलीन चौधरी समेत सभी उम्मीदवारों के लिए सचिन पायलट धुआंधार प्रचार में जुट गए हैं. जोधपुर की जोसलीन नंदिता चौधरी DUSU चुनाव 2025 में NSUI से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार हैं. साल 2008 के बाद पहली बार NSUI ने महिला कैंडिडेट को चुना है. दिल्ली युनिवर्सिटी में 18 सितंबर को वोटिंग होनी है. 

जोसलीन के साथ-साथ राजस्थान के ही राहुल झांसला को उपाध्यक्ष पद के लिए टिकट दिया गया है, जिससे इस बार डूसू चुनाव में राजस्थान का दबदबा साफ दिख रहा है. जोसलीन चौधरी जोधपुर की रहने वाली हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी में MA (Buddhist Studies) की छात्रा हैं. जोसलीन ने राजस्थान तक के साथ खास बातचीत में ये दावा किया कि अगर वो चुनाव जीत गईं, तो खासतौर पर फीमेल स्टूडेंट्स के लिए जमकर काम करने वाली हैं.  

यह भी पढ़ें...

यहां देखिए जोसलीन चौधरी का इंटरव्यू

यहां देखिए पायलट की एंट्री पर कैसा है स्टूडेंट्स में जोश, Video
 

    follow on google news